हेली हब का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :

हरियाणा सरकार द्वारा एयर टर्बाइन फ्यूल पर वैट दरों को 20 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत तक कम किया जाना निश्चित किया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से बैठक करने उपरांत दी। इस दौरान सीएम ने बताया कि गुरुग्राम में हेली-हब (हेलीकॉप्टर हब) स्थापित किए जाने की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा भूमि को चिन्हित कर केंद्र सरकार को शीघ्र प्रस्ताव भेजा जाएगा। बैठक में हरियाणा राज्य की विभिन्न महत्वपूर्ण नागर विमानन परियोजनाओं के संदर्भ में विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

मीडिया से भी रू-ब-रू हुए सीएम (Air Turbine Fuel VAT rate reduced)

बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरुग्राम में हेली-हब स्थापित किए जाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा भूमि को चिन्हित कर केंद्र को शीघ्र ही प्रस्ताव भेजा जाएगा। गुरुग्राम में हेली-हब स्थापित होने के परिणामस्वरूप इंटरसिटी व इंट्रासिटी हेलीकॉप्टर की सुविधा होने से हवाईअड्डे को भी स्पोर्ट मिल सकेगा।

एकीकृत विमानन हब होगा विकसित (Air Turbine Fuel VAT rate reduced)

सीएम ने बताया कि एकीकृत विमानन हब, हिसार को वर्ष 2023 तक विकसित कर लिया जाएगा। करनाल व अंबाला की हवाई पट्टियों का भी विकास करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि भिवानी में स्थापित हो रहे पायलेट प्रशिक्षण स्कूल का शुभारंभ किए जाने के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया को निमंत्रण भी दिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर व नागर विमानन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल भी मौजूद रहे।