Air Pollution In Haryana स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक रखा जाएगा बंद

0
530
Air Pollution In Haryana

आज समाज, डिजिटल : 

Air Pollution In Haryana : स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रखने के लिए कहा गया है। मौसम वैज्ञानिकों का साफ कहना है कि प्रदूषण से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 11 विभागों को पत्र लिखा कि एनसीआर के जिलों में 50% स्टाफ के लिए वर्क फ्रॉम होम 21 नवंबर तक लागू करने की कार्ययोजना बनाने को कहा है। यही आदेश निजी संस्थानों को भी लागू कराने होंगे।

प्रदूषण फैलाने वालों पर भी भारी जुर्माना (Air Pollution In Haryana)

वहीं मौसम वैज्ञानिकों का साफ कहना है कि प्रदूषण से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उधर पॉल्यूशन के कारण स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रखने के लिए कहा गया है। प्रदूषण फैलाने वालोंभी भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं। केवल दिल्ली के 300 किलोमीटर में आने वाले हरियाणा के नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन झज्जर, महात्मा गांधी टीपीएस सीएलपी झज्जर प्लांट ही 30 नवंबर तक चलेंगे। गैस आधारित इंडस्ट्री ही एनसीआर में चलेगी।

डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध (Air Pollution In Haryana)

एनसीआर के 14 जिलों में 15 वर्षीय पेट्रोल व 10 वर्षीय डीजल वाहनों पर प्रतिबंध बढ़ते प्रदूषण के कारण एनसीआर में आने वाले हरियाणा के 14 जिलों में पुराने वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वाहन होंगे तुरंत इम्पाउंड (Air Pollution In Haryana)

निर्देश हैं कि अब डीजल के 10 वर्ष और पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहन अब सड़क पर चलते कहीं पर भी मिलते हैं तो उन्हें तुरंत इंपाउंड कर दिया जाएगा। परिवहन आयुक्त ने डीटीओ और पुलिस आदेश जारी करते हुए गुरुग्राम करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, जींद, रोहतक और झज्जर में सख्ती बरतने को कहा है। यही आदेश निजी संस्थानों को भी लागू कराने होंगे। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदूषण से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

(Air Pollution In Haryana)

Also Read : Bhupinder Singh Hooda Meeting भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की बैठक

Connect Us : Twitter