Delhi Pollution : दिल्ली में गहरा रहा वायु प्रदूषण, राहत की नहीं उम्मीद

0
154
Delhi Pollution : दिल्ली में गहरा रहा वायु प्रदूषण, राहत की नहीं उम्मीद
Delhi Pollution : दिल्ली में गहरा रहा वायु प्रदूषण, राहत की नहीं उम्मीद

बुधवार को राजधानी का औसत एक्यूआई 445 दर्ज किया गया

शाम के समय के आंकड़ें हैं बेहद खतरनाक

Delhi Pollution (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़े एक बार फिर से लोगों को परेशान कर रहे हैं। प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत तक हो रही है। दिल्ली में प्रदूषण की यह समस्या पिछले करीब ढाई माह से ज्यादा समय से है। दिल्ली सरकार के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट भी प्रदूषण घटाने के प्रयास कर चुका है लेकिन प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ है। बीते 24 घंटे के दौरान भी दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब स्थिति में दर्ज किया गया। कई स्थानों पर तो यह पांच सौ के करीब भी पहुंच गया। हालांकि राजधानी के औसत एक्यूआई की बात की जाए तो यह 445 दर्ज किया गया।

21 जगहों पर 450 से ज्यादा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में 21 जगहों पर एयर इंडेक्स 450 से अधिक होने से उन इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में व इसके बाद दो दिन हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।

वाहनों और फैक्ट्री के धुएं ने बढ़ाया प्रदूषण

आईआईटीएम पुणे के डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार, प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की भागीदारी सबसे अधिक 12.85 प्रतिशत व फैक्ट्रियों के धुएं की भागीदारी 6.61 प्रतिशत रही। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। बाकी अन्य शहरों में बेहद खराब श्रेणी में रही।

शाम के समय प्रदूषण चरम पर

सीपीसीबी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो शाम के समय राजधानी में प्रदूषण का स्तर अपने चरम पर पहुंच जाता है। यह शाम सात बजे सबसे ज्यादा होता है क्योंकि उस समय शहर में सड़कों पर वाहनों की संख्या दिन के मुकाबले कहीं ज्यादा हो जाती है। शाम सात बजे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से मिले प्रदूषण के आंकड़ों की बात की जाए तो नेहरू नगर- 485, वजीराबाद- 482, आनंद विहार- 478, रोहिणी- 478, आईटीओ- 476, जहांगीरपुरी- 474 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में ठंड ने छुड़ाई लोगों की कंपकंपी

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश