Air Pollution : हरियाणा के कई जिलों में आतिशबाजी बैन

0
370
Air Pollution

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Air Pollution त्योहारी सीजन में किसी भी तरह के प्रदूषण से खुद को व पड़ोसी राज्य दिल्ली को बचाने के लिए हरियाणा सरकार ने अहम पहले की है। रविवार को जारी आदेश के अनुसार प्रदेश सरकार ने प्रदेश के उन 14 जिलों जो दिल्ली से सटे हुए हैं में आतिशबाजी व पटाखे जलाने और इसकी बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। सरकार की ओर से रविवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, इन इलाकों में आॅनलाइन शॉपिंग साइटों के जरिए भी पटाखे नहीं बेचे जा सकेंगे। राज्य सरकार के मुताबिक, पटाखे चलाने से बुजुर्गों विशेषकर सांस के रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हरियाणा सरकार ने बैन के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का भी जिक्र किया।

Air Pollution इन जिलों में पटाखों पर लगाया बैन

प्रदूषण से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने भिवानी, चरखा दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, करनाल, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक और सनीपत में पटाखे बेचने और जलाने पर प्रतिबंध लगाया है।

Air Pollution इन स्थानों पर भी लागू होगा आदेश

यह आदेश राज्य के उन शहरों और कस्बों पर भी लागू होगा जहां नवंबर के माह में हवा की गुणवत्ता खराब या उससे ऊपर की श्रेणी में पाई जाएगी। जिन इलाकों में हवा की गुणवत्ता मॉडरेट या इससे नीचे रही, वहां ग्रीन पटाखे जलाए जाने की अनुमति होगी।