Air India will be sold soon, the buyer will be able to change its name: जल्द ही बिकेगी एयर इंडिया, खरीदने वाला बदल सकेगा इसका नाम

0
286

नई दिल्ली। सरकारी हवाई कंपनी एयर इंडिया अब जल्द बिकने वाली है। बिकने के बाद इस पर से सरकार का पूरा मालिकाना हक खत्म हो जाएगा। यहां तक कि खरीदने वाली कंपनी एयर इंडिया का नाम बदलकर रख सकती है। सरकार ने एयर इंडिया को बेचन की कवायद तेज कर दी है। मोदी सरकार इसे बेचने के लिए कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। इसके तहत जो भी समूह एयर इंडिया को खरीदेगा, वो इसका नाम बदल सकता है। सरकार ने मार्च 2018 में यह नियम बनाया था कि बेचने के बाद खरीदने वाली कंपनी तीन सालों तक एयर इंडिया का नाम नहीं बदल सकेगी। लेकिन अब दूसरे चरण में इस नियम को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। टाइम्स आॅफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार विलय संबंधी प्रस्ताव को भी हटाने पर विचार कर रही है। अब जो भी समूह एयर इंडिया को खरीदेगा, वो इसको पहले से चल रही कंपनी में विलय कर सकेगा। सरकार जहां पहले 76 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही थी, वहीं अब 100 फीसदी हिस्सेदारी को बेचने की तैयारी में है। इससे सरकार का इस हवाई कंपनी पर दखल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।