Air India News: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बाद एयर इंडिया ने इजरायल के लिए स्थगित की सेवाएं

0
150
Air India News पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बाद एयर इंडिया ने इजरायल के लिए स्थगित की सेवाएं
Air India News : पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बाद एयर इंडिया ने इजरायल के लिए स्थगित की सेवाएं

Indian Airlines Air India Suspends Services To Tel Aviv, (आज समाज), नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने नई दिल्ली और इजरायल की राजधानी तेल अवीव के बीच उड़ान सेवाएं स्थगित कर दी हैं। बता दें कि इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच हाल ही में हमास का शीर्ष नेता इस्माइल हानिया मारा गया है और इसके बाद से पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया है।

शीर्ष हमास नेताओं के मारे जाने के बाद बढ़ा है तनाव

ईरान की राजधानी तेहरान में हुए हमले में हमास का शीर्ष नेता हानिया मारा गया है और ईरान ने इजरायल को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही ईरान ने हानिया की मौत का बदला लेने के लिए इजराइल पर हमले की धमकी दी है, जिसको लेकर इजरायल हाई अलर्ट पर है। इस बीच हिजबुल्ला द्वारा इजरायल पर कई रॉकेट दागने की खबर है। सूत्रों के अनुसार अपने शीर्ष कमांडर फुआद शुकर के मारे जाने से गुस्साए इस आतंकी संगठन ने इजरायल की ओर करीब 60 रॉकेट दागे हैं।

इस तारीख तक बंद रहेंगी सेवाएं

एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘पश्चिम एशिया के ताजा हालात के मद्देनजर हमने तेल अवीव के लिए प्रस्तावित संचालन को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने कहा है कि तेल अवीव से यहां आने वाली और यहां से तेल अवीव जाने वाली विमानन सेवाएं फिलहाल 8 अगस्त 2024 तक बर्खास्त की गई हैं। हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

यात्री इन नंबरोंं पर करें संपर्क : एयर इंडिया

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा, इस अवधि के दौरान जिन यात्रियों ने अपने टिकट बुक किए हुए हैं, उन्हें दोबारा टिकट बुक कराने पर एक बार छूट और कैंसिलेशन चार्ज से राहत दी जाएगी। अपने यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए हमें 011-69329333 / 011-69329999 कॉल कर सकते हैं।