Air India News: बांग्लादेश से 199 यात्रियों व 6 शिशुओं को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान

0
149
Air India News बांग्लादेश से 199 यात्रियों व 6 शिशुओं को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान
Air India News : बांग्लादेश से 199 यात्रियों व 6 शिशुओं को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान

Air India Special Flight To Dhaka, (आज समाज), नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एयर इंडिया के चार्टर विमान ने ढाका से दिल्ली के लिए उड़ान भरी और संकट में फंसे 199 यात्रियों व छह शिशुओं को लेकर यह विमान दिल्ली पहुंचा है। एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार आज सुबह यह प्लेन कुल 205 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंचा। उन्होंने बताया कि ढाका एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद कल देर रात एयर इंडिया ने अल्प सूचना पर एक विशेष चार्टर उड़ान संचालित की।

  • बांग्लादेश में 19 हजार भारतीय

उग्र प्रदर्शनों के चलते पीएम शेख हसीना को देना पड़ा है इस्तीफा

गौरतलब है कि बांग्लादेश में उग्र प्रदर्शनों के बाद अवामी लीग की नेता शेख हसीना ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था और वह देश छोड़कर चली गईं। इसके बाद देश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। बताया जा रहा है कि शेख हसीना भारत में हैं और फिलहाल उनके यहां से बाहर जाने की संभावना नहीं है।

प्रदर्शनों में अब तक 440 लोग मारे गए

बता दें कि एक महीने से जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रशासन व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में अब तक लगभग 440 मारे जा चुके हैं। शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में उत्पात मचा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वे हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। साथ ही हिंदु मंदिरों व समुदाय से जुड़े अन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की जा रही है। हजारों की संख्या में भारतीय बांग्लादेश में रहते हैं। उन्हें सुरक्षित स्वदेश पहुंचाना भारत सरकार की प्राथमिकता है।

अल्पसंख्यकों को बनाया जा रहा निशाना : भारत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले कल संसद में कहा, ‘हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट और निरंतर संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि एक अनुमान के अनुसार बांग्लादेश में 19 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं, जिनमें से करीब 9000 हजार छात्र हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र जुलाई में वापस आ गए थे। एस जयशंकर ने बताया कि शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी ढाका की सड़कों पर डटे हुए हैं। वहां अब भी पुलिस के ऊपर भी हमले किए जा रहे हैं। अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम अल्पसंख्यकों की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

इस वजह से हो रहे प्रदर्शन

सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग करने वाले छात्रों ने मुख्य रूप से विरोध प्रदर्शन की शुरुआत जुलाई में की थी। बाद में यह प्रोटेस्ट सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गए। शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के एक दिन बाद, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम प्रशासन के गठन के लिए देश की संसद को भंग करने की घोषणा की थी।