Air India Express: निर्धारित समय से 4 घंटे पहले फ्लाइट एयरपोर्ट से रवाना, 20 यात्री छूटे

0
235
Air India Express
निर्धारित समय से 4 घंटे पहले फ्लाइट एयरपोर्ट से रवाना, 20 यात्री छूटे

आज समाज डिजिटल, Air India Express: एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट ने अपने निर्धारित समय से चार घंटे पहले ही उड़ान भर दी, जिसके कारण 20 यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए। घटना आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा एयरपोर्ट की है। उड़ान संख्या आईएक्स-695 को एयरपोर्ट से दोपहर 1:10 बजे कुवैत रवाना होना था, लेकिन उसने सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर ही उड़ान भर दी।

फ्लाइट को रीशेड्यूल किया गया था, यात्री बोले बताया नहीं

एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को रीशेड्यूल किया गया था और यात्रियों को मामले की जानकारी पहले दे दी गई थी। विजयवाड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर लक्ष्मी कांत रेड्डी ने कहा कि 15 से ज्यादा यात्री नहीं जा सके। उनका आरोप है कि उन्हें उड़ान के समय बदले जाने की जानकारी पहले नहीं दी गई थी। उन लोगों ने एजेंटों के जरिए टिकट बुक की थी और टिकट एजेंटों ने उन्हें उड़ान के समय में बदलाव के बारे में कोई जानकारी ही नहीं दी थी।

इंजन में आग के बाद अबू धाबी लौटी थी फ्लाइट

बता दें कि इससे पहले एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लगने के बाद उसे वापस अबू धाबी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। फ्लाइट अबू धाबी से कालीकट आ रही थी।

यह भी पढ़ें : Amit Shah On Amritpal Case: कानून एवं व्यवस्था के मामले में हम पंजाब के साथ हम खड़े