Air India Express News: जल्द सामान्य होगी स्थिति, लौटने लगे कर्मचारी

0
75
Air India Express News
जल्द सामान्य होगी स्थिति, लौटने लगे एयर इंडिया के कर्मचारी। 

Aaj Samaj (आज समाज), Air India Express News, नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस के परिचालन में सुधार शुरू हो गया है। शुक्रवार को चालक दल के सदस्यों ने काम पर लौटना शुरू कर दिया है और एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा है कि अगले दो दिन में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि मंगलवार रात से चालक दल के सदस्यों का एक वर्ग सामूहिक अवकाश पर चला गया था, जिसके कारण 170 से अधिक उड़ानों को रद करना पड़ा।

छुट्टी पर गए चालक दल के 25 सदस्यों को वापस लिया

एयरलाइन ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में गुरुवार को अचानक छुट्टी पर गए चालक दल के 25 सदस्यों को बर्खास्त कर दिया था। हालांकि उनके साथ बातचीत के बाद उन्हें वापस ले लिया गया है। बता दें कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन रोजाना करीब 380 उड़ानों का परिचालन करती है लेकिन केबिन क्रू सदस्यों के अचानक छुट्टी (मास सिक लीव) पर चले जाने से उसे अपना परिचालन कम करना पड़ा।

फिटनेस प्रमाणपत्र हासिल करने में मदद कर रही एयरलाइन

एयरलाइन के एक अधिकारी ने आज कहा कि अगले दो दिन में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सामुहिक छुट्टी पर गए चालक दल के सदस्य काम पर लौट रहे हैं और एयरलाइन उन्हें फिटनेस प्रमाणपत्र हासिल करने में मदद कर रही है, जिसकी ड्यूटी पर लौटने के लिए जरूरत होती है।

औसतन रोजाना 120 अंतरराष्ट्रीय और 260 घरेलू उड़ानों का परिचालन

अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शाम के समय होती हैं और चालक दल के सदस्यों की संख्या बढ़ने के साथ शुक्रवार से इस मोर्चे पर परिचालन बेहतर होने की उम्मीद है। औसतन एयरलाइन रोजाना 120 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और 260 घरेलू उड़ानों का परिचालन करती है, हालांकि पिछले कुछ दिन से चालक दल की कमी के चलते उड़ानों की संख्या कम हो गई है। गुरुवार को 85 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं जो उसकी कुल दैनिक क्षमता का करीब 23 फीसदी है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook