Air India Express ने मास लीव पर गए 25 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

0
85
Air India Express
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने मास लीव पर गए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला।

Aaj Samaj (आज समाज), Air India Express, नई दिल्ली: एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बिना नोटिस दिए सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी (मास सिक लीव) पर गए अपने  25 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। एअर इंडिया के 200 से अधिक केबिन क्रू मेंबर्स  (चालक दल के सदस्य) की अचानक  कमी के कारण एयरलाइन को बुधवार को 90 से अधिक उड़ानें रद करनी पड़ी हैं।

टर्मिनेशन लेटर थमाया गया

एयरलाइन की ओर से सबसे पहले 25 सीनियर केबिन क्रू सदस्यों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त किया गया। उन्हें टर्मिनेशन लेटर थमाया गया है और कुछ कर्मचारियों को आज शाम तक का अल्टीमेटम दिया गया है। केबिन क्रू के अचानक लीव पर चले जाने के कारण कंपनी को उड़ान संचालन में बाधा उत्पन्न हुई थी। आज भी एअर इंडिया की फ्लाइट्स कम ही उड़ानें भरेंगी।

मास लेवल पर सिक लीव नियमों का उल्लंघन

एयरलाइंस ने ड्यूटी पर न आने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की वजह बताते हुए कहा कि बिना किसी उचित कारण के संबंधित कर्मचारी जानबूझकर काम से दूर हुए। कंपनी ने कहा कि उड़ान भरने से ठीक पहले गायब होने की कोई वजह भी नजर नहीं आ रही है। अधिकारियों ने कहा कि मास लेवल पर सिक लीव लेना भी नियमों का उल्लंघन है।

उड़ान भरने से ठीक पहले मिली बीमार होने की सूचना

एअरलाइन ने एक कर्मचारी को भेजे गए बर्खास्तगी के पत्र में कहा कि उड़ान भरने से ठीक पहले भारी संख्या में एअरलाइन चालक दल के सदस्यों के बीमार होने की सूचना मिली। पत्र में कहा गया है कि यह स्पष्ट रूप से बिना किसी उचित कारण के काम से ठीक पहले उनकी जानबूझकर अनुपस्थिति की ओर इशारा करता है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लिखे बर्खास्तगी पत्र में कहा, आपका कृत्य न केवल सार्वजनिक हित को नुकसान पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे कंपनी को शर्मिंदगी, गंभीर प्रतिष्ठा क्षति और मौद्रिक नुकसान भी हुआ है।

कुछ दिन के लिए उड़ानों में कटौती करेगी कंपनी

एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक सिंह ने बुधवार को कहा कि कंपनी चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता से निपटने के लिए अगले कुछ दिन के लिए उड़ानों में कटौती करेगी। आलोक सिंह ने एयरलाइन कर्मियों को लिखे एक संदेश में कहा कि मंगलवार शाम से चालक दल के 100 से अधिक सदस्यों ने अपनी निर्धारित उड़ान ड्यूटी से पहले बीमार होने की सूचना दी है। इससे अंतिम समय में परिचालन गंभीर रूप से बाधित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के कारण 90 से अधिक उड़ानें बाधित हुई हैं।

रोज लगभग 360 उड़ानें संचालित करती है एयर इंडिया एक्सप्रेस

आलोक सिंह ने कहा, यह स्थिति पूरे नेटवर्क में बन रही है और इससे हमें अगले कुछ दिन के लिए उड़ानों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता से निपटने व उड़ान समयसारणी ठीक करने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ा। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस मार्च के अंत में शुरू ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन लगभग 360 उड़ानें संचालित करती है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook