Air India Crew Mass Leave: अचानक मास लीव पर गए एयर इंडिया के क्रू-मेंबर्स, 80 से ज्यादा उड़ानें रद

0
66
Air India Crew Mass Leave
अचानक मास लीव पर गए एयर इंडिया के क्रू-मेंबर्स, 80 से ज्यादा उड़ानें रद।

Aaj Samaj (आज समाज), Air India Crew Mass Leave, नई दिल्ली: एअर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू-मेंबर्स अचानक छुट्टी पर चले गए जिसके कारण एयरलाइंस को अपनी 80 से ज्यादा उड़ानों को रद करना पड़ा। कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु से उड़ानें रद हुई हैं। अंतिम समय में उड़ानें कैंसिल होने पर गुस्साए लोगों ने केरल में हवाई अड्डों पर हंगामा कर दिया। बता दें कि एयरलाइंस के सीनियर क्रू-मेंबर्स अपनी कुछ मांगों को लेकर बिना नोटिस दिए सामूहिक रूप से बीमारी की छुट्टी (मास सिक लीव) चले गए हैं।

क्रू के एक वर्ग ने आखिरी मिनट में दी बीमार होने की सूचना

एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बीच कहा, हमारे सीनियर केबिन क्रू के एक वर्ग ने मंगलवार रात को आखिरी मिनट में बीमार होने की सूचना दी, जिसके कारण कुछ उड़ानों में देरी हुई और कई को कैंसिल करना पड़ा है। उन्होंने कहा, हम क्रूम मेंबर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं और यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। नाराज यात्रियों ने केरल के सभी हवाईअड्डों पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। यहां से ज्यादातर यात्री खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले थे।

प्रभावित पैसेंजर्स एयरलाइन से मिलेगा पूरा रिफंड

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ानें रद होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे। हालांकि यात्री इससे खुश नहीं हैं। कई यात्रियों ने दावा किया है कि अगर वे आज अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंचे तो उनकी नौकरी जा सकती है, जबकि कुछ अन्य का कार्य वीजा समाप्त होने वाला है। प्रवक्ता ने कहा है कि उड़ान भरने वाले यात्री एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क कर लें।

मिसमैनेजमेंट और भेदभाव के आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ केबिन क्रू मेंबर मिसमैनेजमेंट और स्टाफ के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार का विरोध कर रहे हैं, इसीलिए उन्होंने बीमारी को वजह बताकर छुट्टी ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर इंडिया कनेक्ट के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की मर्जर प्रोसेस शुरू होने के बाद से केबिन क्रू के बीच असंतोष बढ़ रहा है। बता दें कि दिसंबर 2022 में, एयर एशिया इंडिया के पूरे शेयर टाटा संस ने खरीद लिए थे। एअर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय से पहले एयरलाइन का नाम बदलकर एआईएक्स कनेक्ट कर दिया गया था। एयरएशिया इंडिया ब्रांड 31 अक्टूबर 2023 को रिटायर हो गया था और एयरलाइन अब एअर इंडिया एक्सप्रेस के लिए उड़ानें संचालित करती है।

यूनियन ने अप्रैल में पत्र लिखकर सामने रखी थी समस्याएं

एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों के संगठन ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस एम्प्लॉइज यूनियन’ ने पिछले महीने कंपनी के मैनेजमेंट को एक पत्र लिखकर अपनी मांगों और समस्याओं को सामने रखा था। ये यूनियन भारतीय मजदूर संघ से जुड़ी है, जिसका संबंध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएसर) से है और ये देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है।

पत्र में लिखा था कि टाटा ग्रुप के अधिग्रहण के बाद से एअर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड कई मुद्दों से जूझ रही है। हमने शुरुआत में इस अधिग्रहण का स्वागत किया था, क्योंकि हमारा टाटा ग्रुप के समानता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी सम्मान के मूल्यों में गहरा विश्वास था. जैसा ‘टाटा कोड आॅफ कंडक्ट’ में लिखा है, लेकिन अब समस्याएं गहरी हो गईं हैं और केंद्रीय श्रम आयुक्त से भी इस मामले में राहत नहीं मिली है, जिसके चलते हमें ये पत्र लिखना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook