नईदिल्ली। भारत जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानोंको खोलनेकी तैयारी हो रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच बंद अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को तीन देशों के साथ चर्चा कर खोलने की बातचीत चल रही है। फ्रांस, अमेरिका और जर्मनी से भारत की बातचीत चल रही है। मीडिया से यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब तक पहले की तरह उड़ानेशुरु नहीं होती तब तक मैं ऐसा मानता हूं कि द्विपक्षीय उड़ान ही एक रास्ता है, जिसमें हम तय शर्तों के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लेकर जा सकते हैं। कोरोना के कारण कई देशों ने उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। उन्होंने कहा, कम से कम तीन देश- फ्रांस, अमेरिका और जर्मनी के साथ विमान सेवा को लेकर काफी एडवांस स्टेज में है। एयर फ्रांस भारत के तीन शहर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से 18 जुलाई से 1 अगस्त तक अपनी विमान सेवा जारी रखेगा। एयर फ्रांस भारत के तीन शहर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से 18 जुलाई से 1 अगस्त तक अपनी विमान सेवा जारी रखेगा। पुरी ने कहा, ह्लजहां तक अमेरिका की बात है तो यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ हमारा समझौता हुआ है कि भारत और अमेरिका के बीच 17 जुलाई के 31 जुलाई के बीच 18 फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। लेकिन, यह अंतरिम है। अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ हमारा समझौता हुआ है कि भारत और अमेरिका के बीच 17 जुलाई के 31 जुलाई के बीच 18 फ्लाइट्स चलाई जाएंगी। लेकिन, यह अंतरिम है।