Air Force News: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए प्रमुख

0
215
Air Force News: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए प्रमुख
Air Force News: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वायु सेना के नए प्रमुख

Indian Air Force, (आज समाज), नई दिल्ली: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायु सेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह विवेक राम चौधरी की जगह लेंगे। दिसंबर 1984 में कमीशन प्राप्त लड़ाकू पायलट एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह वर्तमान में वायु सेना के उप प्रमुख हैं। आगामी 30 सितंबर से वह अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में कार्यरत होंगे। उस दिन मौजूदा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी सेवानिवृत्त होंगे।

1984 में वायु सेना में शामिल हुए

छवि

बता दें कि एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने एक फरवरी 2023 को वायु सेना के 47वें उप प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला था। इससे पहले वह यूपी के प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमांड के एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे।

परीक्षण पायलट के रूप में टीम का नेतृत्व किया

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह अपने करियर में एक आपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन व एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाल चुके हैं। उन्होंने एक परीक्षण पायलट के रूप में, रूस की राजधानी मॉस्को में मिग-29 फाइटर अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया था। वह स्वदेशी तेजस लाइट कॉम्बेट एयक्राफ्ट प्रोजेक्ट के निदेशक भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  Indian Railway: गुजरात में सूरत के पास अब ट्रेन को पलटाने साजिश, बड़ा हादसा टला