आज समाज डिजिटल, जींद:
Air Force Jawans Funeral: गांव लिजवाना कलां में एयरफोर्स के वारंट अफसर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। लिजवानां कलां निवासी राममेहर लाठर (56) एयरफोर्स में वारंट अफसर के पद पर कार्यरत था। राममेहर के गले में गांठ बनी हुई थी जो कि कई वर्षों से थी। तीन दिन पहले राममेहर की दिल्ली के आरआर अस्पताल में सर्जरी करवाई गई। सर्जरी लंबी होने से उसकी मौत हो गई।
Read Also : 5 Corona Positive in Sonipat: सोनीपत में 05 नए कोरोना संक्रमित मिले
एयरफोर्स में वारंट अफसर के पद पर कार्यरत था राममेहर Air Force Jawans Funeral
राममेहर के दो लड़के हैं दोनों सरकारी नौकरी पर हैं। राममेहर की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। राममेहर के अंतिम संस्कार में सिरसा से एयरफोर्स की युनिट पहुंची और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। राममेहर के लड़के ने उन्हें मुखाग्नि दी।
Read Also: Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait: सरकार का अगला वार भूमिहीन किसानों पर : राकेश टिकैत
मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे राममेहर Air Force Jawans Funeral
राममेहर के क्लास मेट सतपाल लाठर ने बताया कि राममेहर काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और परिवार के साथ रोहतक में रहते थे। उन्होनें 1984 में एयरफोर्स में नौकरी की शुरूआत की थी। 37 साल की नौकरी के बाद उनका अक्समात निधन हो गया। इस मौके पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, जुलाना पुलिस के जवना और काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Read Also: Rain Basera in Loharu HR कड़कती ठंड में प्रशासन ने दिए आशियाना हटाने के निर्देष, किसानों ने की मदद
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार