Air Force Day – Neighborhood security environment is in critical condition – Air Chief: वायुसेना दिवस-पड़ोस से सुरक्षा का माहौल बेहद गंभीर स्थिति में है-वायुसेना प्रमुख

0
311

नई दिल्ली। आज वायुसेना अपना स्थापना दिवस मना रही है। गाजिÞयाबाद स्थित हिन्डन एयरबेस में भारतीय वायुसेना की स्थापना की 87वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वायुसेना ने अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन किया। इस मौके पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया तथा थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत उपस्थित थे। वायुसेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा है कि वर्तमान हालात में पड़ोस से सुरक्षा का माहौल बेहद गंभीर स्थिति में है। पुलवामा पर आतंकी हमला हमारे रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए लगातार खतरे की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसी रणनीति आतंकियों को सजा देने का राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प है। आतंकवादी हमलों से निपटने के सरकार के तरीके में बहुत बड़ा बदलाव आया है। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि देश द्वारा हम पर जताए गए भरोसे और दिए गए समर्थन के लिए हम आभारी हैं।वायुसेना दिवस के मौके पर भारत के जाबांज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने आज मिग लड़ाकू विमान से आसमान में उड़ान भरी। इस दौरान 3 मिराज 2000 एयरक्राफ्ट, सुखोई भी वायुसेना दिवस पर उड़ान भरते दिखे। बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम देने वाले सभी जांबाज वायुसेना दिवस के जश्न में मौजूद हैं।