आज समाज डिजिटल, लद्दाख:
एलएसी पर पिछले काफी समय से भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने डटी हुई हैं। रक्षा विशेषज्ञों ने अनुसार एलएसी पर चीन लगातार अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है। जिसके चलते भारत भी पूरी तरह से अलर्ट है। पिछले दिनों भारतीय सेना अध्यक्ष ने इस क्षेत्र का दौरा किया था और जवानों से बातचीत की थी। वहीं अब वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने वहां का दौरा किया। वायुसेना प्रमुख ने तैयारियों का जायजा लिया और एयरबेस पर मौजूद अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने वायुसेना को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का ये पहला लद्दाख दौरा हुआ है।
चीन ने बढ़ाई सैनिकों की संख्या : चौधरी
एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की मौजूदगी बढ़ गई है। हालांकि, उन्होंने कहा था कि इससे वायुसेना को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने बताया था कि चीन की वायुसेना ने एलएसी के उस पार तीन एयर फील्ड में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।
गलवान में हुई थी खूनी झड़प
भारत और चीन की सेना के बीच पिछले वर्ष पांच मई को सीमा पर गतिरोध के हालात बने थे। पैंगांग झील के इलाकों में उनके बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों ने वहां अपनी ओर से तैनाती बढ़ा दी थी। सैन्य और राजनयिक स्तर की कई दौर की वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने अगस्त में गोगरा इलाके में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की।