भारत की चीन और नेपाल सीमाओं पर तनाव चल रहा है। इस बीच बुधवार को स्वदेशी विमान तेजस का दूसरा स्क्वॉड्रन वायुसेना में शामिल हो गया है। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने सुलूर एयरबेस से इसकी शुरूआत की। वायुसेना प्रमुख ने खुद इस स्वदेशी विमान में उड़ान भरी। इस स्क्वाड्रन को फ्लाइंग बुलेट्स नाम दिया गया है। गौरतलब है कि तेजस भारत में बनया गया लड़ाकू विमान है। तेजस नेभारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ी है। कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर के पास सुलूर एयरफोर्स स्टेशन पर किया गया। बता दें कि एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने अब तक राफेल लड़ाकू विमान सहित 28 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है। एयर मार्शल भदौरिया प्रायोगिक टेस्ट पायलट होने के साथ कैट ‘ए’ कैटेगरी के क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं।