Air Force 91st Foundation Day: संगम पर दिखी तिरंगे की शान, नेशनल वॉर मेमोरियल पर बैंड की धुन पर थिरके लोग

0
264
Air Force 91st Foundation Day
वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस पर योद्धाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, एयरफोर्स को मिला नया ध्वज

Aaj Samaj (आज समाज), Air Force 91st Foundation Day, नई दिल्ली/प्रयागराज: वायु सेना ने आज 91वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर प्रयागराज में एयर शो आयोजित किया गया। इंडियन एयरफोर्स को 91वेें स्थापना दिवस पर 72 वर्ष के बाद अपना नया ध्वज भी मिला। वायु सेना प्रमुख ने प्रयागराज के बम्हरौली मध्य वायु कमान मुख्यालय पर वायु सेना के नए झंडे का अनावरण किया।

  • 72 वर्ष बाद एयरफोर्स को मिला अपना नया ध्वज 

1932 में हुई थी एयरफोर्स की स्थापना

एयरफोर्स की स्थापना 1932 में हुई थी। उस समय रॉयल एयर फोर्स का झंडा था। उधर दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल में वायु सेना ने अपना 91वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान एयरफोर्स बैंड की परफॉर्मेंस के दौरान लोग जमकर नाचते-गाते व तालियां बजाते दिखे। बैंड ने मां तुझे सलाम, तेरी मिट्टी, जय हो जैसे कई देशभक्ति और फिल्मी गानों से सभी का मन मोह लिया।

100 से ज्यादा लड़ाकू विमानों के साथ योद्धाओं ने दिखाया दमखम

उधर प्रयागराज में एयर शो की शुरुआत में संगम के आसमान पर तिरंगे की शान देखने को मिली। इसके अलावा वहां सुखोई से लेकर तेजस व राफेल सहित करीब 100 से ज्यादा लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय योद्धाओं ने दमखम दिखाया। संगम के आसपास पर तिरंगे की शान ने नजारा मनमोहक बना दिया। संगम पर एयर शो में जल और थल सेना के विंटेज विमानों ने भी भाग लिया। इसके अलावा चिनूक, सूर्य किरण जैसे हेलिकॉप्टरों ने अपने हैरतअंगेज करतबों से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

बम्हरौली मध्य वायु कमान के मुख्यालय में फुल ड्रेस परेड

एयर शो से पहले बम्हरौली मध्य वायु कमान के मुख्यालय परिसर में आयोजित वायुसेना की फुल ड्रेस परेड हुई के दौरान रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, एयर मार्शल आरजीके कपूर व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा, हमने न केवल चुनौतियों का सामना किया है, बल्कि इन चुनौतियों को अवसर में तब्दील किया है। उन्होंने कहा, हमने महिला अग्निवीरों सहित अग्निवीरों के प्रथम बैच और बाद के बैच को सफलतापूर्वक वायुसेना में शामिल किया है, जो वर्तमान में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें खुद सीखने पर अधिक जोर है।

पहली बार महिला अफसर ने संभाली परेड की जिम्मेदारी

एयर शो से पहले प्रयागराज के बम्हरौली में मध्य वायु कमान के मुख्यालय परिसर में वायुसेना की सुबह सात बजे फुल ड्रेस परेड हुई और पहली बार महिला ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी ने भारतीय वायु सेना दिवस की परेड का जिम्मेदारी संभाली। ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी कॉम्बैट यूनिट में कमांड अपॉइंटमेंट पाने वाली पहली महिला वायुसेना अधिकारी हैं। उनके पास करीब 2800 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग एक्सपीरिएंस है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook