Air Canada’s plane going to Australia collides with atmospheric ferrule: आॅस्ट्रेलिया जा रहा एयर कनाडा का विमान वायुमंडलीय विक्षोभ से टकराया

0
402

होनोलूलू। आॅस्ट्रेलिया जाने वाले एयर कनाडा का एक विमान बृहस्पतिवार को वायुमंडलीय विक्षोभ की चपेट में आ गया और जिन यात्रियों ने सुरक्षा पेटी नहीं बांधी हुई थी वे विमान की छत से जा टकराए। इसके बाद आपात स्थिति में विमान को हवाई में उतारना पड़ा। एयर कनाडा की प्रवक्ता एंजेला मा ने एक बयान में बताया कि वैंकूवर से सिडनी जा रहा विमान अचानक से बिना पूर्वानुमान के वायुमंडलीय विक्षोभ से टकरा गया। एक यात्री स्टेफनी बीम ने बताया, ‘‘विमान थोड़ा-सा नीचे चला गया। जब हम विक्षोभ से टकराए तो मैं उठी और मैंने देखा कि मेरे बच्चों ने सुरक्षा पेटी बांधी हुई है या नहीं। अगली चीज मैंने देखी कि कुछ लोग उछलकर विमान की छत से टकरा गए।’’ बीम ने बताया कि उनके पीछे बैठी महिला छत से इतनी जोर से टकराई कि आॅक्सीजन मास्क का बॉक्स टूट गया। आपात बचावकर्ताओं ने बताया कि 37 यात्रियों और क्रू सदस्य घायल हुए हैं जिनमें से नौ को गंभीर चोटें आयी हैं। होनोलूलू के आपात चिकित्सा सेवा प्रमुख डीन नकानो ने बताया कि घायलों में बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।