रेवाड़ी में जल्द बनेगा AIIMS: CM

0
940

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एम्स को लेकर चंडीगढ़ में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों को ऊंचा उठाने के लिए पिछले दिनों सरकार ने रेवाड़ी के गांव माजरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थानपा का नि र्णय लिया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को यहां केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल की उपस्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों व परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले किसानों के प्रतिनिधिमंडल की संयुक्त बैठक हुई।

किसानों को जल्द भुगतान करें (AIIMS to come up in Rewari soon)

सीएम ने परियोजना के लिए अलग से बजट भी स्वीकृत करते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को किसानों की जमीन के लिए भुगतान प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही परियोजना से जुड़े अन्य कार्यों को लेकर किसानों को आपस में सहमति से आगामी प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही। उन्होंने परियोजना को लेकर नगर एवं ग्राम आयोजना तथा विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी एक निर्धारित समय अवधि के दौरान सभी आवश्यक कार्यों को पूरा करने तथा किसानों से जुड़े विषय पर काम करने के निर्देश दिए।

किसानों के प्रनिधिमंडल ने रखा अपना पक्ष (AIIMS to come up in Rewari soon)

मुख्यमंत्री ने बैठक में पहुंचे किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और परियोजना से जुड़े सभी पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया। किसान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बात रखी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल का प्रमुख मांगों को स्वीकृति मिलने पर आभार भी व्यक्त किया। क्षेत्र के विकास व प्रमुख मांगों को स्वीकृति मिलने से परियोजना के लिए जमीन देने के लिए अधिकतर किसानों ने सहमति जता दी है।