AIIMS main department running a dietician: एक डायटीशियन चला रहा एम्स का मुख्य विभाग

0
430

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल व शोध संस्थान एम्स का मुख्य विभाग एक डायटीशियन (चीफ) के भरोसे चल रहा है। कहा जा रहा है कि इससे मरीजों को आहार संबंधी परामर्श देने में कठिनाई हो रही है। सूत्रों का कहना है कि यह स्थिति रोस्टर ड्यूटी में लापरवाही की वजह से पैदा हुई है। सरकारी दिशानिर्देशों के बावजूद डायटीशियनों की पूरी क्षमता से ड्यूटी लगाई गई, फलस्वरूप एक-एक करके कई डायटीशियन कोरोना की चपेट में आ गए।

सूत्रों का कहना है कि एम्स के मुख्य विभाग में एक चीफ समेत कुल 8 डायटीशियन कार्यरत हैं। इसी बीच दो टायटीशियन कोरोना पोजिटिव पाई गईं। इनमें से एक के बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद विभाग थोड़ा सक्रिय हुआ और संक्रमित डायटीशियनों के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जानकारी जुटाने में जुट गया। जब सभी कर्मचारियों की जांच हुई तो एक और डायटीशियन कोरोना संक्रमित पाई गईं। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने तत्काल इन सभी संक्रमित डायटीशियनों के संपर्क में आए कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया। सूत्रों का कहना है कि एम्स के सीएन सेंटर में कार्यरत एक डायटीशियन व उसका पति भी कोरोना की चपेट में आया है। जानकारी के अनुसार, मुख्य विभाग में संक्रमित दो डायटीशियन अब स्वस्थ हो चुकी हैं। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा के मुताबिक उनकी जानकारी में दो डायटीशियन कोरोना संक्रमित हुई थीं। जिनमें से एक ड्यूटी ज्वाइन करने वाली हैं।