एआईजी रेलवे ने रात 2 बजे तक किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

0
467

दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
अमृतसर में पकड़े गए टिफिन बंब और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते महानगर के प्रमुख स्थानों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए रेलवे स्टेशन देर रात पुलिस छावनी में तबदील हुआ लगा। एआईजी रेलवे पृथ्वीपाल सिंह ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और लगभग रात 2 बजे तक वह रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने में व्यस्त रहे। इस अवसर पर उनके साथ डीएसपी बलराम राणा और एसएचओ सुधीर मलिक भी मौजूद थे। एआईजी रेलवे ने अधिकारियों के साथ बातचीत की तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एआईजी ने सुरक्षा बलों को दुरुस्त रहकर ड्यूटी निभाने के निर्देश भी दिए हैं । एसएचओ सुधीर मलिक ने बताया कि रेलवे स्टेशन के तीन रास्तों को छोड़कर सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं और सिर्फ तीन रास्ते ही खोले गए हैं। जिनमें मुख्य एंट्री गेट ओपन रहेगा। इसके अलावा वेटिंग हाल वाला गेट और सिविल लाइन एरिया वाला गेट खुला रहेगा। इन तीनों खुले गेटों पर भारी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं । इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखने के लिए 58 कैमरे लगाए गए हैं । जिसके लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। वहीं दूसरी ओर शहर में सुरक्षा प्रबंधों की कमान स्वयं पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने संभाली है और शहर में 30 से ज्यादा चौराहों पर सख्त नाकाबंदी की गई है। वाहनों की चेकिंग सहित संदिग्ध वस्तुओं पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है। शहर की सीमाओं को सील की तरह कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने सख्त सुरक्षा प्रबंधों के निर्देश दिए हैं और पुलिस कमिश्नर स्वयं विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं । उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को 24 घंटे चौकसी रखने के आदेश दिए।