Haryana News : इंटरनेशनल चेस चैंपियन गुकेश को एआईसीएफ अध्यक्ष ने दिया हरियाणा आने का न्योता

0
141
Haryana News : इंटरनेशनल चेस चैंपियन गुकेश को एआईसीएफ अध्यक्ष ने दिया हरियाणा आने का न्योता
Haryana News : इंटरनेशनल चेस चैंपियन गुकेश को एआईसीएफ अध्यक्ष ने दिया हरियाणा आने का न्योता

चीन के डिंग लीरेन को हराकर गुकेश ने जीता खिताब
Haryana News (आज समाज) चंडीगढ़: विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लीरेन को हराकर खिताब जीतने वाले भारत के होनहार ग्रैंड मास्टर डी. गुकेश को एआईसीएफ अध्यक्ष ने हरियाणा आने का न्योता दिया है। गुकेश को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष नितिन नारंग ने कहा कि गुकेश की यह जीत न केवल उनके करियर में मील का पत्थर है, बल्कि शतरंज के इतिहास में भारत का नाम भी स्वर्ण अक्षरों में अंकित करती है। नारंग ने कहा कि गुकेश जल्द ही हरियाणा आएंगे।

नितिन नारंग ने कहा कि शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश को क्राउन प्रिंस आॅफ चेस’ कहना गलत नहीं होगा। आज गुकेश ने खुद को शतरंज का वह अभिमन्यु साबित किया है जिसने सही समय पर सही चाल चलते हुए अपने प्रतिद्वंदी के किलेबंदी को भेद दिया।

सबसे कम उम्र में एआईसीएफ के अध्यक्ष बने करनाल के नितिन नारंग

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ की कमान इस बार हरियाणा के पास है। सीएम सिटी के नाम से विख्यात करनाल के नितिन नारंग को नौ महीने पहले एआईसीएफ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। सबसे अहम बात यह है कि सबसे कम उम्र में नारंग महासंघ के अध्यक्ष बने हैं।

ये भी पढ़ें : रिश्वत लेने के आरोप में हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष गिरफ्तार