Ahmedabad court today granted bail to Rahul Gandhi in a case of defamation: मानहानि के एक मामले में आज अहमदाबाद की कोर्ट ने राहुल गांधी को दी जमानत

0
329

मानहानि के एक मामले में आज अहमदाबाद की कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी। राहुल गांधी आज अहमदाबाद कोर्ट पहुंचे थे। सुनवाई के बाद उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई। उनके खिलाफ यह मामला अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) और उसके चेयरमैन अजय पटेल ने दर्ज कराया है। राहुल ने नोटबंदी के दौरान बैंक पर गंभीर आरोप लगाया था।
राहुल गांधी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे जहां कांग्रेस नेताओं ने उनकी अगवानी की।गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने इससे पहले राहुल की पेशी के बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी समन जारी हुआ है। पिछले साल राहुल और सुरजेवाला ने दावा किया था कि अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक नोटबंदी के पांच दिन के भीतर 745.59 करोड़ रुपये के बंद हो चुके नोट बदलने के घोटाले में शामिल था। इसके बाद यह मुकदमा दायर किया गया था।