• अहीर रेजिमेंट की स्थापना करवाने के लिए बड़े से बड़ा आंदोलन करने का लिया फैसला

Aaj Samaj (आज समाज), Ahir Regiment,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट को लेकर गांव बसई में रविवार को एक महापंचायत आयोजित की गई । जिसमें मुख्य वक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अहीर रेजिमेंट की स्थापना करवाने के लिए बड़े से बड़े आंदोलन के लिए अहीर योद्धा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान के इतिहास को उठाकर देखा जाए तो 1962 का युद्ध हो 1971 का युद्ध हो या कारगिल का युद्ध हो इसमें अहीर योद्धाओं ने लड़ते हुए अपना बलिदान दिया है। आज हम सब संगठित होकर निर्णय लेते हैं कि जब तक भारतीय सेवा में अहीर रेजिमेंट की स्थापना नहीं होगी तब तक हम सब मिलकर आंदोलन करते रहेंगे । चाहे यह आंदोलन खेड़की दौला में हो या फिर गांव बसई में हो अगर हम ज्यादा से ज्यादा सैनिक संगठित रहेंगे तो हमारी मांग पूरी हो सकती है।

महापंचायत में उपस्थित हजारों वीर सैनिक।

आज लगभग हजारों की संख्या में मौजूद अहीर योद्धाओं ने निर्णय लिया कि 2024 का चुनाव निकट भविष्य में आने वाला हैं अगर हम एक होकर अपनी मांग प्रधानमंत्री के समक्ष रखते हैं तो अवश्य अहीर रेजिमेंट को बनवा सकते हैं। आज सेना में सबसे ज्यादा बलिदानों में अहीर सैनिकों की भूमिका अहम रही है । यादव सैनिकों ने विक्टोरिया क्रॉस वीरता पुरस्कार, शौर्य पुरस्कार ना जाने कितने पुरस्कार सबसे ज्यादा लिए हैं लेकिन अहीर रेजिमेंट की मांग को पूरा नहीं किया गया है, जोकि अहीर सैनिकों के साथ एक छल है।

यहां मौजूद वक्ताओं में राव कुलबीर सिंह बोहरा, बलवान फौजी, वेद प्रकाश आर्य, धर्मपाल, पूर्व कर्नल घीसाराम, कैप्टन अशोक कुमार, पूर्व कप्तान जगमाल सिंह आदि ने मांग कि की हम सब मिलकर इस मांग को पूरे जोरशोर से उठाएंगे और भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की स्थापना करवा कर ही दम लेंगे। ताकि अहीर जाति के लोगों को सम्मान मिल सके। भारतीय सेवा में जाट रेजीमेंट, सिख रेजीमेंट, राजपूत रेजीमेंट, गोरखा रेजीमेंट व अन्य कितनी रेजीमेंट स्थापित है जबकि अहीर रेजिमेंट भारतीय सेना में स्थापित नहीं है। अहीर सैनिक भरपूर बलिदान देश के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने में सदैव आगे रहे हैं ।

अहीर रेजिमेंट स्थापना नहीं करना अहीर सैनिकों के साथ व उनके अधिकारों का हनन करना है। इस महापंचायत में मुख्य वक्ताओं ने कहा कि हम सब मिलकर संगठित होकर चाहे हमें अपनी जान की बाजी लगानी पड़े हम अहीर रेजिमेंट की स्थापना करवा कर रहेंगे इसके लिए चाहे हमें अपने प्राणों का बलिदान भी क्यों ना देना पड़े । इस महापंचायत में विक्टोरिया क्रॉस कैप्टन उमराव सिंह के नाती राव कुलबीर सिंह बोहरा ने घोषणा कि की मैं अपने भारतीय शिक्षण संस्थान में पांच अहीर बेटियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करूंगा जिसमें बीए, बीकॉम, बीएससी की शिक्षा दी जाएगी। ताकि हमारे समाज की हर बेटी व महिला शिक्षित होगी तो हमारा देश व समाज आगे बढ़ेगा और सेना में नौकरी के उच्च पदों पर आसीन होकर अहीर समाज की बेटियां अपने हकों की लड़ाई लड़ेगी और देश की रक्षा करेगी। घने कोहरे के बीच हजारों सैनिकों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण रही कि अहिर योद्धाओं में काफी उत्साह है।

इस अवसर पर कृष्ण कुमार, बलवंत यादव, यादव सभा के प्रधान अभय सिंह यादव, संजय राव, अरुण राव, मास्टर महावीर सिंह, श्रीचंद आर्य, बलवंत साहब आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook