अहीर रेजिमेंट अधिकार यात्रा 251 फीट के तिरंगे से निकाली

0
517
Ahir Regiment Adhikar Yatra pulled out from the tricolor of 251 feet
आज समाज डिजिटल, नारनौल:
अहीर रेजिमेंट अधिकार यात्रा गुरुग्राम खेड़की दौला से इफको चौक तक निकाली गई। जिसमें संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा नारनौल की टीम ने 251 फीट तिरंगा लेकर सैकड़ों युवाओं के साथ यात्रा में शामिल हुई। इस अवसर पर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा जिला महेंद्रगढ़ के सदस्य व मुख्य संरक्षक टाइगर क्लब परिवार राकेश यादव, रविंद्र यादव प्रधान आरो वाटर यूनियन, पवन बाछोदिया, सोमदत यादव, महेश गुरुजी ने संयुक्त रूप से बताया कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा से इफको चौक तक निकाली जाने वाली अहीर रेजिमेंट अधिकार यात्रा ऐतिहासिक यात्रा रही। जिसमें 251 फीट तिरंगा मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। जिसको रवींद्र यादव प्रधान आरो वाटर सप्लायर व राकेश यादव मुख्य संरक्षक टाइगर क्लब परिवार, बिट्टू लांबा, राजेश बंटी, पवन बाछोद, सोमदत्त रघुनाथपुरा व अनेक नारनौल से पहुंचे युवाओं द्वारा 21 टैंपूओं पर व्यवस्थित रूप से कड़ी मेहनत कर लगाया गया।

अधिकार यात्रा के बाद देश में अहीर रेजिमेंट की मांग जोर पकड़ेगी

यात्रा के दौरान 251 फीट लम्बे तिरंगे ने युवाओं व सड़कों के किनारे वाहनों तथा स्थानीय लोगो ने 251 फीट लम्बे तिरंगे की वीडियो बनाने व फोटो खिंचवाने की होड़ लग गई। यात्रा में 251 फीट लम्बे तिरंगे ने युवाओं के जोश को दौगना कर दिया। हाइवे पर 5 से 6 किलोमीटर तक अहीर रेजिमेंट की मांग करते लोगो के हाथों व वाहनों पर अहीर रेजिमेंट के पीले झंडे दिखाई दें रहे थे। इस सफल अहीर रेजिमेंट अधिकार यात्रा के बाद देश में अहीर रेजिमेंट की मांग जोर पकड़ेगी। यात्रा के दौरान अहीरवाल के युवाओं में भारी जोश व भारतीय सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखा। इस अवसर पर राकेश यादव, राजेश बंटी, बिट्टू लांबा, सोमदत्त यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि अहीर रेजिमेंट अधिकार यात्रा में जिले से हजारों की संख्या में 36 बिरादरी से युवाओं ने भाग लिया। हम भारत सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन कर अहीर वीरों की शहादत का सम्मान दें। इस अवसर पर राकेश यादव, रविंद्र यादव, राजेश बंटी ठेकेदार समाजसेवी, महेश यादव, अंकित शोभापुर, हैप्पी सुरानी, सोमदत यादव, प्रवीण यादव, पवन यादव अरुण सोनी, प्रवीण यादव आदि सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook