AGS Transact Tech Shares Listing साल के पहले IPO की हुई लिस्टिंग,निवशकों को हुआ सिर्फ 1 रूपये प्रति शेयर का फायदा

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

AGS Transact Tech Shares Listing : आज शेयर बाजार में एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Tech Shares Listing) के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। निवेशकों को इसमें सिर्फ 1 रुपए प्रति शेयर का फायदा हुआ है। बीएसई पर 176 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है जबकि इसका इश्यू प्राइस 175 रुपए था। हालांकि इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और यह इश्यू आखिरी दिन तक 8 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इसके बावजूद शेयर बाजार में इसकी फ्लैट लिस्टिंग से निवेशकों के हाथ मायूसी लगी है।

पूरी तरह से था ऑफर फॉर सेल

बता दें कि AGS Transact Technologies का IPO साल 2022 का पहला इश्यू रहा है। यह 19 जनवरी से 24 जनवरी तक खुला था। इस इश्यू का साइज 680 करोड़ रुपए था। यह पूरी तरह से आफर फॉर सेल (OFS)(AGS Transact Tech Shares Listing)  पर बेस्ड था।बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि AGS Transact Technologies कंपनी का नेटवर्क मजबूत है। लेकिन सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। इस कारण कंपनी के बिजनेस पर असर आ सकता है।

क्या काम करती है कंपनी

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक देश के सबसे बड़े पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में शामिल है। यह बैंकों और कॉरपोरेट ग्राहकों को डिजिटल और कैश आधारित सॉल्यूशन मुहैया कराती है। (AGS Transact Tech Shares Listing) यह एटीएम और कैश रिसाइकलर मशीन (CRM) आउटसोर्सिंग और कैश मैनेजमेंट जैसी कस्टमाइज्ड प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके अलावा यह मर्चेंट सॉल्यूशंस, ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग सर्विसेज और मोबाइल वैलेट्स जैसी डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है।

Also Read : RSMSSB APRO Recruitment 2022 एपीआरओ पदों पर भर्ती, 14 फरवरी तक आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook