Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा प्रदेश की अधिकार बचाओ भाईचारा बचाओ समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं खंड अग्रोहा पंचायत एसोसिएशन के प्रधान सरपंच कनोह सुरेंद्र उर्फ काला कनोह के नेतृत्व में सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। काला कनोह ने बताया कि इस दौरान खंड अग्रोहा पंचायत एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री से निर्माण सामग्री मटेरियल के रेटों में हुई कटौती को वापस लिए जाने की अपील की गई। काला कनोह ने बताया कि रेटों में हुई कटौती से विकास कार्य बाधित होंगे, कम रेटों पर उचित और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री खरीदने में पंचायत असमर्थ होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया गया और प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के हितों में हर सम्भव कदम उठाने की बात कही। इस दौरान गांव सिवानी बोलान के सरपंच रोहताश भुक्कर, खासा के सरपंच प्रतिनिधि बलवान फगेड़िया, साबरवास के सरपंच सुशील बुगालिया सहित खंड अग्रोहा पंचायत एसोसिएशन पदाधिकारी एवं सरपंच आदि मौजूद रहे।