कन्हैया मित्तल करेंगे भजनों की बौछार
Hisar News (आज समाज) हिसार: वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बजरंग गर्ग ने मेने की चल रही तैयारियों का निरीक्षण करके मेले की व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में आने वाले भक्तों के लिंए दो सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है। अग्रोहा धाम में देश के कोने-कोने से भगतों का आना शुरू हो चुका है। अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य व सौंदर्यकरण हो रहा है और आगे अग्रोहा धाम में श्री रामेश्वर धाम व बाबा हनुमान के मंदिर का भव्य रूप से सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है व अग्रोहा धाम में मथुरा वाली 56 कमरों की धर्मशाला तैयार की जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
निकाली जाएगी कलश यात्रा
सबसे पहले 501 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। मेले में भारी संख्या में धर्म प्रेमी परिवार सहित भाग लेंगे। मेले में मुख्य रूप से एक्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्र, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, गजेंद्र चौहान, प्रमुख उद्योगपति विनोद सिंगला भाग लेंगे। भजन सम्राट कन्हैया मित्तल भजनों की बौछार करेंगे।
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग जांचेगा रोडवेज के कर्मचारियों का स्वास्थ्य