Punjab News : एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री मांग पत्र सौंपा

0
146
एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री मांग पत्र सौंपा
एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री मांग पत्र सौंपा
Punjab News (आज समाज)संगरूर/सुनाम ऊधम सिंह वाला: एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष ईश्वर गर्ग ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को मांग पत्र सौंपकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से इनका समाधान करवाने का आग्रह किया है ।
मांग पत्र में बीज, कीटनाशक और उर्वरक डीलरों की समस्याओं के बारे में रवनीत सिंह बिट्टू (केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार) को अवगत कराया गया ।उनसे अनुरोध किया गया कि जब कीटनाशक और बीज का नमूना माणकों पर खरा नहीं उतरता और फेल हो जाता है, तो कृपया वितरक या डीलर को नहीं बल्कि निर्माता पर कारवाई हो ।
निर्माता को प्रथम पक्ष बनाएं। साथ ही कीटनाशक लाइसेंस में नवीनीकरण शुल्क समाप्त किया जाना चाहिए। क्योंकि कई राज्यों में ऐसा कोई शुल्क लागू नहीं है । डीलरों का मार्जिन बढ़ाया जाए और पूरे देश में सभी एग्रो इनपुट डीलर्स पर एक समान क़ायदा लागू किया जाए । केंद्रीय राज्य मंत्री, रवनीत सिंह बिट्टू ने उनको पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और उन्होंने वादा किया कि वे इस मामले को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष ज़रूर उठाएंगे।