गुरदासपुर : पोस्ट ऑफिस चौक में कृषि सब इंस्पेक्टरों ने फूंका मनप्रीत बादल का पुतला

0
502

गगन बावा, गुरदासपुर:
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सब इंस्पेक्टरों ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का पुतला फूंक कर धरना दिया। इससे पहले जिला प्रधान कुलदीप सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी कृषि सब इंस्पेक्टरों ने मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया, जिसके बाद सब इंस्पेक्टरों ने नेहरू पार्क पहुंचकर विरोध मार्च शुरू किया। सभी नेताओं ने डाकघर चौक पहुंचकर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और पंजाब सरकार के पुतले फूंके और सरकार को चेतावनी दी कि पूरे पंजाब में धरने के बावजूद अगर सरकार ने उनकी वेतन समानता को बहाल नहीं किया गया, तो वे संघर्ष तेज किया जाएगा। धरना के दौरान पहुंचे अमोलक सिंह, अरजिंदर सिंह, जगमोहन कुमार, सुखदेव राज, कमलप्रीत सिंह, नवदीप कौर, अमनप्रीत कौर, प्रभजीत कौर, जतिंदर कौर, निरपजीत कौर समेत अन्य सब इंस्पेक्टरों ने कहा कि पिछले कई सालों से सरकार कृषि सब इंस्पेक्टरों की कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिससे वे निराशा की स्थिति में हैं। सरकार से कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन उनके वेतनमान में संशोधन नहीं किया गया है। पिछले वेतन आयोग ने उनके साथ सौतेली मां की तरह व्यवहार किया गया था और अब छठे वेतन आयोग ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। पंजाब लेबोरेटरी सहायक यूनियन के उपाध्यक्ष कर्म सिंह पवार ने भी विरोध के दौरान अपनी यूनियन की ओर से समर्थन दिया।