फसल पंजीकरण को लेकर किसानों को जागरूक करें कृषि अधिकारी:- उपायुक्त अनीश यादव

0
253
Agriculture Officer should make farmers aware about crop registration:- Deputy Commissioner Anish Yadav
Agriculture Officer should make farmers aware about crop registration:- Deputy Commissioner Anish YadavAgriculture Officer should make farmers aware about crop registration:- Deputy Commissioner Anish Yadav

इशिका ठाकुर,करनाल:
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री के लिए प्रत्येक किसान का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी।

उपायुक्त अनीश यादव ने कृषि एवं किसान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए गांवों का नियमित दौरा करें और उपमंडल के किसानों को फसल पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करें। गांवों में विभिन्न माध्यमों के जरिये किसानों को इस पोर्टल पर फसल पंजीकरण की संपूर्ण जानकारी दी जाए।

पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत रबी की फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए इस पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए पोर्टल की शुरुआत की गई है,जिस पर फसलों का पंजीकरण करवाने के अनेक फायदे भी हैं।

उन्होंने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जोकि पूरी तरह किसानों के हित में है। किसानों को अपनी भूमि का विवरण, बैंक खाता संख्या एवं बोई गई फसल का विवरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाना होता है। राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं को भी इस पोर्टल के माध्यम से ही लागू किया जा रहा है। जिसके चलते अब फ़सल पंजीकरण कराना बेहद जरूरी है।

किसान अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते है

उपायुक्त ने बताया कि किसान अपनी फसलों का पंजीकरण फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर कर सकते है। इसके अलावा किसान ऑनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। किसान अपनी फसल का पंजीकरण करवाते समय मोबाइल पास रखें। उन्होंने किसानों का आह्वïन किया कि वे 31 जनवरी तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करें।

ये भी पढ़ें :बैंकों की सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाएं नागरिक-उपायुक्त अनीश यादव

ये भी पढ़ें :  करनाल रोड स्थित गांव करतापुर और मूसेपुर के बीच ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई

ये भी पढ़ें : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook