सिरसा के नाथूसरी कलां के गांव गिगोरानी को भी मिला सम्मान
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के कृषिमंत्री श्याम सिंह राणा ने 40 किसानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए श्याम सिंह राणा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के कल्याण के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हुई है। जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। आज प्रदेश के किसान की आय दोगुनी हो चुकी है। इस दौरान कृषिमंत्री ने सम्मानित किए गए किसानों से भर बातचीत की।

12 राज्यों में पौधे तैयार कर भेज रहे विरेंद्र साहू

वहीं कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सिरसा जिले के नाथूसरी कलां के गांव गिगोरानी के किसान विरेंद्र साहू ने बताया कि चह नर्सरी में पौधे तैयार कर 12 राज्यों में भेज कर कमाई कर रहे हैं। वीरेंद्र साहू द्वारा वर्णिका फ्रूट नर्सरी में तैयार पौधे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और दिल्ली के किसान लेने के लिए आते हैं। वीरेंद्र साहू वर्तमान में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए समृद्धि नामक मुहिम चला रखी है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों को मुफ्त फलदार व छायादार पौधे देकर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

राज्यपाल कर चुके नर्सरी में तैयार पौधों की सराहना

किसान वीरेंद्र सहू को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा वर्णिका सहू फ्रूट नर्सरी गिगोरानी को थ्री स्टार रैकिंग दी गई है। इससे अब नर्सरी में तैयार पौधों को खरीदने पर किसानों को पूरा अनुदान मिलेगा। पिछले दिनों सिरसा दौरे के दौरान हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंगारू दतात्रेय ने नर्सरी में तैयार पौधों की सराहना की।

ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद