सेना में भर्ती के इच्छुक युवक की आत्महत्या पर बोले कृषि मंत्री, युवा न हों हतोत्साहित

0
342
सेना में भर्ती के इच्छुक युवक की आत्महत्या पर बोले कृषि मंत्री, युवा न हों हतोत्साहित
सेना में भर्ती के इच्छुक युवक की आत्महत्या पर बोले कृषि मंत्री, युवा न हों हतोत्साहित

आज समाज डिजिटल, भिवानी:
रविवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि युवा परेशान न हों। कोरोना के बाद नौकरियों की भरमार होने जा रही है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल सुबह जनता दरबार में समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

आत्महत्या करने वाले युवक के परिवार को दी सांत्वना

जेपी दलाल ने सबसे पहले सेना की भर्ती ना होने से ओवर एज हुए तालु गांव के पवन के सुसाइड करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरी दुनिया में संकट था। अब ये संकट खत्म हुआ है। युवा हतोत्साहित ना हो।

अब केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों की भरमार होगी। पंजाब के पटियाला में हुई घटना को भी जेपी दलाल ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि बॉर्डर स्टेट होने के चलते पंजाब सेंस्टिव स्टेट है, जहां अशांति फैलाने के लिए तरह तरह के प्रयास होते है। ऐसे में उन्होंने पंजाब सरकार से कानून व्यवस्था कायम करने की अपील की।

भाजपा सरकार के आने पर भूल गए थे बिजली कट

बिजली संकट को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद लोग 5-6 साल से बिजली कट भूल गए थे। अब अस्थाई समस्या हुई है, जिसके समाधान को लेकर सीएम मनोहर लाल केन्द्रीय बिजली मंत्री से मिले हैं। उन्होंने कहा कि अब भी हमारा प्रबंधन पड़ोसी राज्यों से बेहतर है।

कांग्रेस द्वारा फरीदाबाद में बिजली कट रैली किये जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना समय याद करें जब 20-20 घंटे कट लगते थे। वहीं कांग्रेस संगठन बनने पर जेपी दलाल ने सभी पदाधिकारियों को बधाई और लोगों के बीच जाने की सलाह दी। साथ ही कहा कि ये लंबे समय तक एक मंच पर नहीं टिक पाएंगे।

ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव