तेजिंद्र बग्गा की गिरफ्तारी पर हुए हाईवोलटेज ड्रामे पर बोले कृषि मंत्री
आज समाज डिजिटल,भिवानी:
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भाजपा नेता तेजिंद्र बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद ने अपनी पुलिस ना होने की टीस थी, जिसे अब पंजाब पुलिस से पूरी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा फ्री बिजली लेने के लिए ऑप्शन दिए जाने पर भी सवाल खड़े किये। बता दें कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को भिवानी स्थित अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और फिर मीडिया से मुखातिब होते हुए हरियाणा सरकार का बचाव करते हुए आप और केजरीवाल को निशाने पर लिया।
किसी भी शिक्षण संस्थान को पैरों पर खड़ा होने के बाद आत्मनिर्भर होना चाहिए : कृषि मंत्री
सबसे पहले जेपी दलाल ने भाजपा नेता तेजिंद्र बग्गा की गिरफ्तारी के दौरान तीन राज्यों की पुलिस के बीच हुआ हाईवोलटेज ड्रामे पर कहा कि केजरीवाल को दिल्ली में अपनी पुलिस ना होने की टीस थी। अब पंजाब पुलिस के सहारे उस टीस को मिटाने के लिए केजरीवाल ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति विरोधी का डकैतों की तरह अपहरण करवाना गलत हैं। इसके साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा फ्री बिजली केवल फ्री चाहने वालों को ही देने के फैसले पर पलटवार किया और कहा कि ऐसे फ्री देना संभव होता तो कोई सरकार मना नहीं करती। उन्होंने कहा कि फ्री का नारा देकर सरकार बनाना आसान है पर देना संभव नहीं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का ये फ्री का प्रचलन गलत है। वहीं हरियाणा सरकार द्वारा यूनिवर्सिटीज को ग्रांट की जगह कज़र् देने को लेकर उठ रहे सवालों पर अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान को बनकर अपने पैरों पर खड़े होने के बाद आत्मनिर्भर होना चाहिए। दुनिया की हर टॉप यूनिवर्सिटी आत्मनिर्भर है।
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself
Connect With Us : Twitter Facebook