Aaj Samaj, (आज समाज),Agriculture Minister JP Dalal,मनोज वर्मा,कैथल: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में अबकी बार फसल की पैदावार बहुत अच्छी है। सरकार उठान और लदान का काम सुचारू रूप से कर रही है। अब तक जिला की मंडी में करीब 54 लाख 60 हजार बोरियां आ चुकी है। सभी मंडियों से 43 प्रतिशत गेहूं का उठान हो चुका है। इस विषय को लेकर अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे सभी मंडियों में बारदाना पूरा रखें, उठान और लदान का काम सुचारू रूप से होना चाहिए।
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। जेपी दलाल शुक्रवार को स्थानीय अतिरिक्त नई अनाज मंडी में गेहूं खरीद के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले 6 प्रतिशत तक टूटे दाने की छूट होती थी और अब भारत सरकार की परमिशन से टूटे दाने को लेकर 18 प्रतिशत की छूट मिल गई है। इससे किसानों और व्यापारियों को दोनों को ही फायदा है। उन्होंने कहा कि खराब दाने को लेकर भी सरकार से परमिशन ली गई है और किसानों का कोई पैसा नहीं कटेगा।
व्यापारियों की शैड बनवाने की मांग को भी पूरा किया जाएगा। इस संदर्भ में अधिकारियों को एस्टिमेट तैयार करवाने के निर्देश जारी किए। फसल के खराबे को लेकर गिरदावरी का काम पूरा हो चुका है। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में स्वच्छ पेयजल, किसानों के लिए विश्राम गृह इत्यादि की बेहत्तरीन व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। बिजली की सप्लाई भी सुचारू रूप से चलनी चाहिए। बारदाने की कोई कमी नहीं हो। धर्म कांटों की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहनी चाहिए। सबसे बड़ी बात यह है कि उठान और लदान का काम सही तरीके से होना जरूरी है तथा मंडियों में स्थान की कमी नहीं रहे। इस अवसर पर विधायक लीला राम भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि मंडियों में खरीद का कार्य सही होना चाहिए, ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं हो।
इस मौके पर डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन सभी मंडियों और खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद का कार्य सुचारू रूप से कर रहा है। संदर्भित विषय को लेकर अधिकारियों की बैठक में संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों में कहीं भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। खरीद और उठान का कार्य सुचारू रूप से हो। इसके लिए संबंधित अधिकारियों से समय-समय पर रिपोर्ट ली जाती है।
इस अवसर पर ये सभी मौजूद रहे
इस अवसर पर एमडी शुगरमिल ब्रह्म प्रकाश, जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, डीएसपी सज्जन कुमार, डीडीए डॉ. कर्मचंद, हरपाल शर्मा क्योडक़, विनोद सांघण, लोकेंद्र मानस, राजू, राहुल, रामकुमार नैन, धर्मपाल कठवाड़, जयवीर ढांडा, कृष्ण मित्तल, पवन कोटड़ा, रामकुमार गर्ग, कुशलपाल सैन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Operation Smile : ऑपरेशन स्माइल के तहत एएचटीयू नारनौल की टीम ने दुकानों पर काम करते 3 बच्चों को किया रेस्क्यू
यह भी पढ़ें :Education minister kanwarpal : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्लाईवुड उद्योग को दी बड़ी सौगात
Connect With Us: Twitter Facebook