Agriculture Minister JP Dalal : मंडी वाहनों पर जीपीएस लगाने से रुकेगी गडबड़ी – जेपी दल

0
216
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल

Aaj Samaj (आज समाज),  Agriculture Minister JP Dalal, करनाल,20 अक्टूबर, इशिका ठाकुर : 
करनाल के सेक्टर 12 में खाद्य प्रसंस्करण एक्सपो आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शिरकत की तथा खाद्य प्रसंस्करण एक्सपो का उद्घाटन किया।

इस मौके पर बात करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अब तक 40 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है और 85% फसल का उठान किया जा चुका है। कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले चार-पांच दिनों से धान की खरीद बंद थी जो आज फिर से शुरू कर दी गई है। किसानों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कृषि मंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश है कि मंडियों से धान ले जाने वाले वाहनों पर जीपीएस लगा हो, इससे किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी।

जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा की मंडियां हरियाणा के किसानों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा देश के किसानों के हित में सोचते हैं इसीलिए बिजाई से पहले ही उन्होंने अनेक फसलों के एमएसपी दामों में वृद्धि करने की घोषणा की है। सरसों का दाम 2014 के बाद से लगभग दोगुना हो चुका है, इससे किसानों के आर्थिक हालात सुधरेंगे।

दलाल ने कहा कि बासमती धान को लेकर सरकार और व्यापारियों के बीच फैसला हो गया है इसलिए अब व्यापारी धान की खरीद शुरू करें।व्यापारी ऐसा कोई काम ना करें जिससे किसान को नुकसान हो क्योंकि किसान के दम पर ही उनका कारोबार चलता है।

एक सवाल के जवाब में प्रदेश के कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में अब तक 600 एफपीओ बने हैं। इनका मकसद किसानों को एक मंच पर लाकर उन्हें सुविधा मुहैया कराना है। अगर कोई किसानों की योजना में गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर एक्सपो में विभिन्न तरह के उत्पादों स्टाल लगाए गए , विशेषकर मिलेट्स के बने व्यंजन लोगों को खूब भा रहे हैं। एक्सपो में अपने उत्पाद लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि अब नई तकनीक का दौर है और हमें अपनी आय को बढ़ाना है तो उसके साथ ही चलना होगा, उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों से व्यंजन व अन्य सामग्री बनाकर अधिक लाभ कमा सकते हैं।

एक्सपो देखने आए दर्शकों ने भी कहा कि यहां आकर उन्हें काफी नई जानकारियां मिली हैं। हमें अपने स्वास्थ्य के हिसाब से खाद्य उत्पादों को चुनना होगा।

इस कार्यक्रम में करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, एडीसी डाॅ. वैशाली शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक डाॅ. वजीर सिंह, जिला बागवानी अधिकारी मदन लाल, भाजपा नेता चांद भाटिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook