Agriculture Minister In India News Punjab Conclave कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी : रणदीप सिंह नाभा

0
1453
Agriculture Minister In India News Punjab Conclave

Agriculture Minister In India News Punjab Conclave

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Agriculture Minister In India News Punjab Conclave पंजाब के कृषि मंत्री काका रणदीप सिंह नाभा भी इंडिया न्यूज पंजाब के मंच पर पहुंचे और कहा कि आर्थिक तौर पर किसानों का अहम योगदान रहा है। उसका खून पसीना रहा है। हमारा पंजाब बहुत मेहनती है, हम 35 प्रतिशत का योगदान देते हैं। एमएसपी को लेकर पहले सरकारों की ओर से कोताही रही है। हर किसान चाहता है कि 60- 70 हजार रुपए प्रति एकड़ उनकी जेब में आए। हमारें 34 किसान संस्थाओं की मीटिंग भी की गई है। पंजाब को फसल के हिसाब से एरिया वाइज चुनना होगा। कहीं ना कहीं किसानों के दिल में डर है कि व्यापारी उनकी जमीनों को न ले लें। मुझे लगता है कि किसानों को जब तक नहीं लगता कि अब वो सिक्योर हैं वे वापस नहीं आएंगे।

Also Read : Social worker woman In India News Punjab Conclave किसान हित वह गांव-गांव पहुंच महिलाओं से मिली

यहां देखें लाइव

देश के एग्रीकल्चर बजट में 70% पंजाब का (Agriculture Minister In India News Punjab Conclave)

देश का एग्रीकल्चर बजट है, उसका 70 प्रतिशत पंजाब का है। किसानों ने बहुत संघर्ष किया है। हमारा किसान रुपए खर्च करने के लिए सोचता नहीं, वो देश की ईकोनोमी को उठाता है। देश के लोग समझते हैं कि पंजाब का किसान अमीर है, लेकिन अब किसानों की लैंड होल्डिंग कम होती जा रही है। हमारे बच्चे बाहर की ओर जा रहे हैं।

कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी (Agriculture Minister In India News Punjab Conclave)

काका ने कहा कि किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी है। पंजाब की पब्लिक सब जानती है। पहले भी सरकार ने कर्जा माफ किया था, यूपीए एक के दौरान कर्जा माफ किया गया था, कोशिश कर रहे हैं कि किसान अपने पैरों पर खड़े हों। मेरे ख्याल है, कि जब मुझे कृषि मंत्री बनाया गया है, वो कठिन समय है। हम तो टी 20 की तर्ज पर काम रहे हैं, जल्द से जल्द काम कर रहे हैं। पहले के मुकाबले, एनजीटी के आंकड़े के अनुसार 40 प्रतिशत कम प्रदूषण हुआ। ये तो सरकारी आंकड़ा है, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में केजरीवाल सराकार को भी कहा है कि किसानों का क्या रोल है। किसानों की मदद करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से मदद की जा रही है।

Also Read : India News Punjab Conclave Update प्रदेश को 200 नई बसें जल्द मिलेंगी : वड़िंग

Connect With Us:-  Twitter Facebook