Punjab News:ग्रामीण क्षेत्र को बिजली सप्लाई के कुप्रबंधन कर कृषि अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल रही

0
137
ग्रामीण क्षेत्र को बिजली सप्लाई के कुप्रबंधन कर कृषि अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल रही
ग्रामीण क्षेत्र को बिजली सप्लाई के कुप्रबंधन कर कृषि अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल रही

चंडीगढ़ (आज समाज)। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई का कुप्रबंधन करके कृषि अर्थव्यवस्था को खतरे में डाल रही है एवं गं•ाीर बिजली कटौती के कारण धान की रौपाई प्र•ाावित हो रही है। अकाली दल अध्यक्ष ने कहा ऐसे समय में जब नहरें लग•ाग सूख चुकी हैं, आप सरकार ग्रामीण क्षेत्र में अनिवार्य आठ घंटे की निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने में नाकाम रही है, उन्होने कहा कि किसानों को मुश्किल से चार से पांच घंटे बिजली मिल रही है,

जिसके कारण किसानों को पहले लगाए गए धान के पौधे सुख जाने के बाद दोबारा रोपाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बादल ने कहा कि आप सकरार द्वारा धान की फसल के लिए पर्याप्त बिजली की सप्लाई उपलब्ध न करवाने के कारण धान की पैदावार प्र•ाावित हो रही है। उन्होने कहा कि व्यापक शिकायतों और विरोध के बावजूद सरकार बार बार इंकार कर रहे हैं और संकट को स्वीकार करने के लिए •ाी तैयार नही हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अलावा घरेलू बिजली सप्लाई •ाी प्र•ाावित हुई है और कस्बों और शहरों में रोजाना दो से तीन घंटे की बिजली कटौती की जा रही है।

बादल ने कहा कि सरकार समय से योजना बनाने में नाकाम रही है। उन्होने कहा कि इन महीनों के दौरान बिजली की खपत में तेजी से बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध किए जाने चाहिए थे। उन्होने कहा कि पिछली अकाली सरकार के दौरान बिजली खरीदने के लिए व्यापक व्यवस्था की जाती थी ताकि धान की फसल किसी •ाी तरह से प्र•ाावित न हो।

बादल ने कहा कि आप सरकार द्वारा पिछली सरकारों द्वारा बिजली उत्पादन के लिए किए गए कार्यों को ध्यान में में रखते हुए कदम न उठाने की •ाी निंदा की । अकाली दल अध्यक्ष ने बिजली कटौती लगने के मामले में बादल गांव में किसानों से बातचीत की। उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्•ााग्यपूर्ण बात है कि आप सरकार ने एक साल से •ाी अधिक समय पहले फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को अ•ाी तक मुआवजा नही दिया है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.