Punjab News:कृषि वि•ााग ने नरमे की फसल की निरंतर निगरानी के लिए 128 टीमें गठित की

0
144
कृषि वि•ााग ने नरमे की फसल की निरंतर निगरानी के लिए 128 टीमें गठित की
कृषि वि•ााग ने नरमे की फसल की निरंतर निगरानी के लिए 128 टीमें गठित की

चंडीगढ़ (आज समाज )। नरमे की फसल को कीटों के हमले से बचाने के लिए निरंतर निगरानी को यकीनी बनाने के लिए पंजाब के कृषि एंव किसान कल्याण वि•ााग ने दो ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारियों की निगरानी में 128 निगरान टीमों का गठन किया है। यह टीमें जिला श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, मानसा, बरनाला और संगरूर में गठित की गई है। पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह ने बताया कि इन टीमों को नरमे के खेतों का दौरा करने और फसल पर कीटों के हमले की निगरानी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर कीटों की रोकथाम के उपायों बारे किसानों को सीध देने का काम सौंपा गया है।

उन्होंने आगे बताया कि कृषि वि•ााग की टीमों ने आज फाजिल्का जिले के 73 गांवों में नरमे के खेतों का दौरा किया और खुईआं सरवर ब्लाक में तीन स्थानों पर गुलाबी सुंडी और आठ स्थानों पर सफेद मक्खी का हमला देखने को मिला। इस संबंधी अधिकारियों को हिदायत दी कि वह अपनी उपस्थिति में कीटनाशकों की प्र•ाावित फसल पर प्रयोग को सुनिश्चित बनाए। कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि वि•ााग द्वारा नरमे की काश्त की अलग- अलग विधियों और फसल पर कीटों अन्य बीमारियों के हमले के प्र•ाावशाली प्रबंधन बारे किसानों को जागरूक करने के लिए नरमे की ज्यादा काश्त वाले जिलों के 989 गांवों में किसान जागरूकता कैंप •ाी लगाए गए है।

किसानों को खेती विशेषज्ञों की सलाह की पालना करने और फसल पर सिफारिश किए कीटनाशकें की ही प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सावन की फसल सीजन 2024 दौरान फसल वि•िान्नता योजना के अंतर्गत नरमा पट्टी के जिलों में 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में नरमे की 6 हजार प्रर्दशनियां लगाई गई है। उन्होंने आगे बताया कि नियमों अनुसार इन प्रर्दशनियों के लिए किसानों को ला•ा •ाी दिए जाएंगे।