Aaj Samaj, (आज समाज),Agriculture and Farmers Welfare Department, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हर खेत स्वस्थ खेत अभियान के तहत जिला कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से भूमि परीक्षण प्रयोगशाला महेंद्रगढ़ में मृदा नमूनों के परीक्षण का कार्य चल रहा है। खंड कनीना के वर्ष 2022-23 के दौरान कृषि प्रयोगशाला में आए 28731 मृदा नमूनों में से 24300 का विश्लेषण किया जा चुका है तथा 1000 सोयल हेल्थ कार्ड प्रिंट करवाए जा चुके हैं।
खंड कनीना के 28731 मृदा नमूनों में से 24300 का विश्लेषण किया जा चुका है : डॉ. भैयराम यादव
यह जानकारी देते हुए भूमि परीक्षण अधिकारी डॉ. भैयराम यादव ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान महेंद्रगढ़ व सतनाली खंड के लगभग एक लाख मृदा नमूनों के विश्लेषण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इनको एकत्रित करने का कार्य रबी फसल की कटाई के तुरंत बाद पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृदा नमूनों को एकत्रित करने और सोयल हेल्थ कार्ड वितरण का कार्य किसान सहायकों द्वारा किया जाता है। इसकी एवज में उन्हें 40 रूपए प्रति सैंपल के दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान कृषि लैब में आए मृदा नमूनों के एवज में किसान सहायकों को 814380 रुपए की अनुदान राशि वितरित की जा चुकी है।
महेंद्रगढ़ कृषि लैब में मृदा जांच के अतिरिक्त जिले के दो राजकीय महाविद्यालयों व दो राजकीय विद्यालयों में भी मृदा विश्लेषण का कार्य चल रहा है। मृदा जांच के दौरान मिट्टी के मैक्रो व माइक्रो पोषक तत्वों की जांच की जाती है।
भूमि परीक्षण अधिकारी ने बताया कि मिट्टी पानी की जांच के बाद ही किसानों को फसल उगाने की राय दी जाती है। मिट्टी पानी की जांच के बाद ही किसी प्रकार की कमी का पता चलता है और उसको दूर करने की विधियां अमल में लाई जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Former Union Minister Kumari Selja:सरकार देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहती है : कुमारी सैलजा
यह भी पढ़ें : Bharatiya Mazdoor Sangh: मजदूर यूनियनों ने सड़कों पर उतकर किया प्रदर्शन,प्रधान मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Connect With Us: TwitterFacebook