Agriculture and Farmers Welfare Department : फसल अवशेष प्रबंधन करने पर रेड जोन और येलो जोन के गांवो की पंचायत को दी जाएगी पुरस्कार 1 लाख रुपए राशी : डॉ देवेन्द्र कुहाड

0
347
Agriculture and Farmers Welfare Department
Agriculture and Farmers Welfare Department

Aaj Samaj (आज समाज),Agriculture and Farmers Welfare Department,पानीपत: हरियाणा सरकार की दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से गांव मतलौडा में फसल अवशेष प्रबंधन पर खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता  खंड कृषि अधिकारी डॉ विजेंद्र जागलान ने की। कृषि अधिकारी डॉ संगीता यादव ने मंच का संचालन किया। डॉ देवेन्द्र कुहाड, एसडीएओ ने  बताया कि किसान अपने फसल अवशेष का प्रबंधन जरूर करे। सभी किसानों को जागरूक किया गया कि वे अपने फसल अवशेषों में आग न लगाएं बल्कि उसका उचित प्रबंधन करके, पराली को बेच कर 3600 रूपए प्रति एकड़ का लाभ प्राप्त करे। डॉ कुहाड ने बताया कि खंड मडलौडा का गांव नारा रेड जोन और 10 गांव येलो जोन में है। अगर रेड जोन के गांव में कोई आग की कोई घटना ना हुई तो गांव की पंचायत को 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी और यैलो जोन के गांवो की पंचायत को 50 हजार की पुरस्कार राशि दी जाएगी। डा अरविंद कुमार, एस एम एस ने बताया जो किसान अपने फसल अवशेष में पराली की गांठ बंधवाने पर या पराली को जमीन में मिलाने का प्रबंधन करेगा, उसे विभाग द्वारा 1000 रुपए प्रति एकड़ की सहायता राशि दी जाएगी। कृषि विभाग की ओर से वजीर एडीओ, जगपाल चौधरी, जगफूल राठी, डॉ हरीश छोककर, सुरेंद्र, कविता, प्रिती और लगभग 300 अन्य किसान भी मौजूद रहे।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook