Agriculture and Farmers Welfare Department : कृषि सामग्री विक्रेताओं के लिए दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स संपन्न

0
228
कृषि सामग्री विक्रेताओं को जानकारी देते कृषि वैज्ञानिक।
कृषि सामग्री विक्रेताओं को जानकारी देते कृषि वैज्ञानिक।

Aaj Samaj (आज समाज), Agriculture and Farmers Welfare Department , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कृषि तथा किसान कल्याण विभाग व हमेटी जीन्द की ओर से कृषि सामग्री विक्रेताओं के लिए नारनौल में आयोजित दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स का आज समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कैप्सूल कोर्स में 50 से अधिक कृषि सामग्री विक्रेताओं ने भाग लिया।

किसानों को सही खाद, बीज व कीटनाशक दें

इस मौके पर विषय विशेषज्ञ सूचना एवं प्रशिक्षण नारनौल डॉ. सतवीर सिंह ने खरपतवार के नियंत्रण के उपायों पर बताया कि विक्रेता किसानों को सही खरपतवार नाशक, सही मात्रा सही समय व सही तरीके के बारे में बताएं ताकि उनका खरपतवार नियंत्रण हो सके। यदि वे ऐसा करेंगे तो किसान उनसे जुड़े रहेंगे। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अनावश्यक खाद व कीटनाशक ना दें। किसानों को सही खाद, बीज व कीटनाशक दें, ताकि जीव जंतुओं व पर्यावरण पर इनका दुष्प्रभाव न पड़े।

फसलों में अंधाधुध खाद का प्रयोग नहीं करने के बारे में जानकारी दी : वैज्ञानिक डॉ. राजपाल

वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र यादव ने कीटनाशक का सही मात्रा में प्रयोग करवाने की सलाह दी ताकि उनका समुचित मानव जाति व पर्यावरण पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि आप ही इसमें सही सलाह के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इनका अंधाधुंध प्रयोग से कैंसर जैसी बीमारियों के रूप में भयंकर परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं इसको रोकने में आप एक मजबूत कड़ी के रूप में अपना योगदान दे सकते हैं। वैज्ञानिक डॉ. राजपाल यादव ने सभी फसलों में अंधाधुध खाद का प्रयोग नहीं करने के बारे में जानकारी दी।

उप मण्डल कृषि अधिकारी नारनौल डॉ. मनमीत यादव ने उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के बारे में, गुण नियन्त्रण निरीक्षक नारनौल डॉ. संजय यादव ने बीज अधिनियम 1966 और सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने कीटनाशक अधिनियम 1968 के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होंने विक्रेताओं को लाईसेंस के हिदायतों के तहत काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी कृषि सामग्री विक्रेताओं के लिए अनिवार्य है जो यह कोर्स नहीं करेंगे उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर कृषि विकास अधिकारी पीपी डॉ. रविन्द्र यादव, तकनीकी सहायक गुण नियन्त्रण कुलदीप, फिल्डमैन संजय तथा दीपांशु व महेन्द्र इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Independence Day : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में डीसी ने फहराया तिरंगा

यह भी पढ़ें : Former MLA Sumita Singh : निराशा में हरियाणा के काबिल युवा अपना भविष्य तलाशने के लिए विदेशों की ओर पलायन करने को मजबूर

Connect With Us: Twitter Facebook