आज समाज डिजिटल, पालमपुर : चैसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एच0 के0 चैधरी ने सस्य विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर विद्यार्थी अजय सिंधु को 65 किलोग्राम वर्ग वरिष्ठ पुरूष फ्रीस्टाइल नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।

चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण ने हरियाणा के हिसार में किया था। स्वर्ण पदक जीतने के बाद अजय सिंधु ने कुलपति प्रो0 एच0 के0 चैधरी से मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। यह उपलब्धि हासिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्बिया में होने वाली प्र्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगा।

प्रो0 एच0 के0 चैधरी ने विद्यार्थी अजय सिंधु को सर्बिया में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ अपनी अगली प्रतियोगिताओं के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें – आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

यह भी पढ़ें –एसडीएम ने फसल की ई-गिरदावरी का किया मौका निरीक्षण

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –CM ने केसीसी बैंक की यूपीआई व स्वधन-ई-पेंशन-गॉव सेवाओं का शुभारम्भ किया

Connect With Us: Twitter Facebook