मंडियों में एग्रीकल्चरल मार्केटिंग सेंटर स्थापित करने की पुरजोर पैरवी

0
328
Agricultural Marketing Center
Agricultural Marketing Center
Aaj Samaj (आज समाज),Agricultural Marketing Center, पानीपत : राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा में किसानों की जोरदार पैरवी करते हुए उनकी मांग उठाई है और मंडियों में एग्रीकल्चरल मार्केटिंग सेंटर स्थापित करने की पुरजोर पैरवी की है। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि आज किसान मुख्यत: सभी प्रकार की खेती करने में सक्षम है जिनमें अनाज बागवानी दलहन इत्यादि हैं और सरकार भी खरीद में उनका पूर्ण साथ दे रही है। फिर भी उसकी वित्तीय स्थिति में बहुत कम सुधार हुआ है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि वह अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं ले पाता, जबकि उपभोक्ता को वही चीज बहुत महंगे दाम पर मिलती है।

किसानों को अन्य राज्यों में मार्केटिंग करने का अवसर मिलेगा

अगर सभी राज्य इसकी पुरजोर कोशिश करें कि अपने राज्य में सभी राज्य सरकारें ढाई सौ से 300 एकड़ की व्यवस्था का निर्माण करें, जिसमें किसानों के लिए ठहरने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था हो और वहां किसान सीधा अपना उत्पाद ज्यादा मूल्य में बेच सके और उपभोक्ता को भी कम दाम देने पड़े। सभी राज्यों को 10 से 15 एकड़ के प्लॉट भी आवंटित किए जाएं ताकि सभी राज्यों में किसान अपने यहां ज्यादा होने वाली फसल को अन्य राज्यों में स्थापित मंडियों में भेज सकें। केंद्र सरकार की ए एम आई योजना के तहत शामिल करके 50त्न का अनुदान राज्यों को प्रदान किया जाए जिससे किसानों को फायदे होंगे किसानों को अन्य राज्यों में मार्केटिंग करने का अवसर मिलेगा। सभी राज्यों की डिमांड एंड सप्लाई की जानकारी मिलेगी और मार्केटिंग करने और उचित दाम मिलने में सहायता मिलेगी। यही नहीं उपभोक्ताओं को सीधा किसान से ताजा और सस्ता उत्पाद भी मिलेगा।