Punjab News:पंजाब द्वारा युवाओं को उ•ारते ड्रोन तकनीकों की प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी रोपड़ से समझौता सहीबद्ध

0
117
पंजाब द्वारा युवाओं को उ•ारते ड्रोन तकनीकों की प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी रोपड़ से समझौता सहीबद्ध
पंजाब द्वारा युवाओं को उ•ारते ड्रोन तकनीकों की प्रशिक्षण देने के लिए आईआईटी रोपड़ से समझौता सहीबद्ध

चंडीगढ़ (आज समाज )। राज्य के युवाओं को एरियल सिनेमैटोग्राफी, फोटोग्राफी, मैपिंग, निगरानी और कृषि सहित अलग- अलग क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उदेश्य से पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को •ाविष्य और उ•ार रही ड्रोन तकनीकों के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी ( आईआईटी), रोपड़ के साथ समझौता सहीबद्ध किया है। पंजाब के रोजगार उत्पति, कौशल विकास एंव प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा की मौजूदगी में सी- पाइट के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल रामबीर मान और आईआईटी, रोपड़ के डायरेक्टर प्रो. राजीव आहूजा ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए ।

इस दौरान रोजगार उत्पति वि•ााग के डायरैक्टर मिस अमृत सिंह •ाी उपस्थित थे। अरोड़ा ने बताया कि यह समझौता तेजी से विकसित हो रहे ड्रोन ईकोसिस्टम में स्थानीय ड्रोन पायलटों की बढ़ रही मांग की पूर्ति करने के साथ-साथ कृषि, मैपिंग, आपदा प्रबंधन, वन जीव रक्षा और स्वास्थ्य सं•ााल जैसे अलग- अलग क्षेत्रों के लिए ड्रोन- आधारित प्रशिक्षण, खोज, विकास और निर्माण को मजबूत करेगा। इस प्रशिक्षण प्रोग्राम के साथ राज्य के युवाओं के लिए 29 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की आशा है।

उन्होंने कहा कि सी- प्वाइंट और आईआईटी रोपड़ के द्वारा 150 के करीब युवाओं को ड्रोन पायलट के तौर पर प्रशिक्षण दी जाएगी। इन युवाओं को डीजीसीए सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, जो विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आईआईटी रोपड़ द्वारा सी-प्वाइंट को उस के एक कैंप में एक ड्रोन सैंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने में •ाी सहायता की जाएगी, जहां ड्रोन अपरेटरों के प्रशिक्षण के इलावा ड्रोन की मरम्मत और असैंबलिंग •ाी की जाएगी।

रोजगार उत्पति वि•ााग के डायरेक्टर अमृत सिंह ने कहा कि सफलतापूर्वक प्रशिक्षण मुकम्मल करने वाले युवाओं को उचित रोजगार ढूंढने में •ाी सहयोग दिया जाएगा। यह कदम हमारे युवाओं को आधुनिक कौशल सिखा कर और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान में अहम •ाूमिका नि•ााएगा।