Agree to strengthen India-Russia relations: भारत-रूस संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति 

0
308

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति से बात की और उन्हें संविधान संशोसन के बाद 2036 तक राष्टÑपति बने रहने की बधाई दी। पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वैश्विक महामारी कोरोना पर चर्चा की और कोरोना के बाद विश्व की चुनौतियों का मिलकर समाधान करनेकी बात की। साथ ही दोनों नेताओं ने दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। दोनों नेताओं की टेलीफोन पर हुई बातचीत में इस बात पर भी सहमति बनी कि द्विपक्षीय संपर्क और परामर्शों की गति बनाए रखी जाएगी जो कि इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के आयोजन में मददगार होगी। प्रधानमंत्री नेभारत में राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन का स्वागत करने की अपनी तीव्र इच्छा जाहिर की। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने कोविड -19 वैश्विक महामारी के नकारात्मक परिणामों को दूर करने के लिए दोनों देशों द्वारा किए गए प्रभावी उपायों की चर्चा की।