मनोज वर्मा, कैथल:
Agrawal Vaish Samaj Kaithal: अग्रवाल वैश्य समाज कैथल की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन कर जिलाध्यक्ष द्वारा अपनी जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि भूषण गर्ग मुख्यातिथि व संगठन के प्रदेश प्रवक्ता धर्मबीर गर्ग तथा युवा प्रदेश महासचिव वेदप्रकाश गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में संचार कौशल पर हुआ विस्तार व्याख्यान Gaur Brahmin Degree College

महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजली अर्पित कर अतिथियों का फूलमालाओं द्वारा जोरदार स्वागत (Agrawal Vaish Samaj Kaithal)

बैठक की शुरूआत महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजली अर्पित कर तथा अतिथियों का फूलमालाओं द्वारा जोरदार स्वागत कर की गई। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी विस्तार की घोषणा करते हुए पवन सिंगला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तरसेम गर्ग को महासचिव, साहिल अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, जगदीश सिंगला व सतीश गर्ग को उपाध्यक्ष, विक्की गर्ग को संगठन सचिव, गगन सिंगला को प्रचार प्रमुख तथा सुरेश गर्ग, मोहन लाल व संजीव गोयल को सदस्य कार्यसमिति नियुक्त किया गया। जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुशंशा से किया गया है। तत्पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि रवि भूषण गर्ग ने कहा कि, समाज के लोगों में राजनीतिक चेतना पैदा करने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज के प्रयास अपने आप में एक उदाहरण है।

प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में अग्रवाल वैश्य समाज निरतंर उन्नति कर रहा है (Agrawal Vaish Samaj Kaithal)

उन्होंने कहा कि, न सिर्फ राजनीतिक भागीदारी बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अग्रवाल वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को चरितार्थ कर रहा है। उन्होंने कहा कि, महाराजा अग्रसेन ने हजारों वर्ष पूर्व सम्पूर्ण विश्व को जो समाजवाद का संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि, महाराजा अग्रसेन त्याग, अहिंसा, शांति एवं समाजवाद के अग्रदूत थे। उन्होंने कहा कि, समाज की वर्तमान स्थित को देखते हुए समस्त भारतवासियों को संकल्प लेना चाहिए कि, हम महाराजा अग्रसेन के विचारों का अनुसरण करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलें। टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि, यह टीम अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में काम करने का अनुभव रखती है। निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में कैथल के वैश्य समाज को संगठित करने के दिशा में समाज को लाभ होगा। विशिष्ट अतिथि धर्मबीर गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में अग्रवाल वैश्य समाज निरतंर उन्नती कर रहा है।

समाज पूरी एकता के साथ पंचायत व निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार (Agrawal Vaish Samaj Kaithal)

उन्होंने कहा कि, समाज की राजनीतिक भागीदारी के संकल्प को पूरा करने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज अपनी स्थापना के समय से ही संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि, अग्रवाल वैश्य समाज को संगठित करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है। उन्होंने कहा कि, पूरे प्रदेश में संगठन की विभिन्न इकाई फैली हुई है जो समाज की राजनीतिक भागीदारी के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी योगदान दे रही हैं। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद युवा प्रदेश महासचिव वेदप्रकाश गर्ग ने कहा कि, उनकी युवा टीम संगठन की अन्य इकाईयों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि, समाज पूरी एकता के साथ प्रदेश में होने वाले पंचायत व निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में सब मिलकर काम करेंगे। जिलाध्यक्ष ने बैठक में पधारे सभी अतिथियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। मंच का कुशल संचालन युवा प्रदेश सचिव हिमांशु गोयल द्वारा किया गया।

इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे (Agrawal Vaish Samaj Kaithal)

इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष अजय गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश, ललित गोयल, गौरव गुप्ता, पूर्व महिला अध्यक्ष राजेश सिंगला, महिला अध्यक्ष कोमल गोयल, सचिव कर्ण गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : आम जनता की करनाल में ही होगी जन सुनवाई, पानीपत के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर MP Sanjay Bhatia

यह भी पढ़ें : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा 14 मई को आएंगे लुधियाना: अश्वनी शर्मा BJP National President J.P. Nadda

Connect With Us : Twitter Facebook