मनोज वर्मा, कैथल:
अग्रवाल वैश्य समाज जिला कैथल ईकाई द्वारा महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में जवाहर पार्क में जिलाध्यक्ष सुशील बिन्दलिश की अध्यक्षता में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष गांधी जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें अग्रवाल वैश्य समाज कैथल के पदाधिकारियों द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील बिन्दलिश ने अपने सम्बोधन में महात्मा गांधी जी की जीवनी से सभी को अवगत कराया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। बिन्दलिश ने कहा की गांधी जी के आदर्शो पर चल कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है।
जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया
युवा प्रदेश महासचिव वेद प्रकाश गर्ग ने अपने सम्बोधन में सभी को अग्रवाल वैश्य समाज की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और सभी को अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंगला, जिला कोषाध्यक्ष साहिल अग्रवाल,विधानसभा अध्यक्ष राहुल गर्ग,महिला विधानसभा अध्यक्ष कोमल गोयल, विरोचन गर्ग, युवा जिला महासचिव ललित गोयल, मनीष गर्ग व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद एवं पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने किया अंबेडकर भवन का उद्घाटन