नगर पालिका चुनाव में जीतने वाले दोनों सदस्यों को सम्मानित करेगा अग्रवाल समाज

0
292
Agrawal Samaj will honor both the members who won in the municipal elections

अग्रवाल समाज के लोगों ने बैठक कर लिए निर्णय, अगली बैठक 10 जुलाई को रात्रि 8 बजे होगी आयोजित

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

नगर की कमला भवन धर्मशाला में रविवार रात 8 बजे अग्रवाल समाज की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता शिवकुमार डहीना वाले ने की।  बैठक में समाज को एकजुट करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवकुमार डहीना बने ने बताया कि आगामी रविवार 10 जुलाई को होने वाली अग्रवाल समाज की बैठक में अग्रवाल समाज की ओर से वर्तमान में हुए नगर पालिका चुनाव में जीतकर आए अग्रवाल समाज के दोनो सदस्यों को समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा । पूर्व निर्धारित इस बैठक में श्री अग्रवाल सभा रजि. की वर्तमान कार्यकारिणी के एक भी सदस्य के उपस्थित न होने से समाज के लोगों में उनके प्रति काफी रोष है।

समाज के लोगों से विचार विमर्श करके दोबारा वोट बनाने की रणनीति बनाई जाए

इस दौरान बैठक में एक व्यक्ति ने सुझाव दिया कि अग्रवाल सभा के सदस्यों के द्वारा हुई गुप्त बैठक में जो वोट बनाने की प्रकिया रखी गई है उसे रद्द करके समाज के लोगों से विचार विमर्श करके दोबारा वोट बनाने की रणनीति बनाई जाए । जो वोट बनाए जाने हैं वो शहरी क्षेत्र के बनेंगे या इसमें ग्रामीण क्षेत्र के अग्रबंधुओं के भी वोट बनाए जायेंगे ये सब बाते स्पष्ट की जाएं । एक अन्य व्यक्ति ने सभा की कार्यकारिणी से स्पष्टीकरण मांगा की चुनाव के समय प्रधान ने जो वादे किए थे वो अबतक पूरे क्यों नहीं हुए, आखिर वो वादे पूरे होने में कहा समस्या आ रही है। उन समस्याओं को समाज के लोगों से विचार विमर्श करके दूर किया जाए।

कमेटी गठित करने का दिया सुझाव

एक अग्रबंधु ने सुझाव दिया की 11 या 21 व्यक्तियों की एक कमेटी गठित की जाए जो किसी भी समय किसी भी अग्रबंधु पर किसी भी तरह की समस्या आने पर हर समय उसके साथ खड़े मिले ताकि उस व्यक्ति की सहायता की जा सके। उसके इस सुझाव का समाज के सभी उपस्थित लोगों ने समर्थन किया। एक व्यक्ति ने सभा की कार्यकारिणी से निवेदन करते हुए कहा कि कार्यकारिणी के सदस्य समाज के द्वारा बुलाने जाने पर अगर बैठक में नहीं आते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर नहीं देते हैं तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेकर पद से हटाया जाएगा। जिस व्यक्ति के पास समाज के लिए समय नहीं है उन्हे कार्यकारिणी में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। बैठक में एक व्यक्ति ने सुझाव दिया कि अग्रवाल सभा के प्रधान व उनकी टीम समाज द्वारा की जाने वाली बैठक में अबतक का पूरा लेखा जोखा प्रस्तुत करे । समाज के लोगों के द्वारा अग्रवाल समाज को एकजुट करने व आगे बढ़ाने के लिए महीने में एक बार एक बैठक जरूर की जाए ताकि समाज को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई जा सके। इस दौरान आजीवन सदस्यों की भी एक कमेटी बनाए जाने का भी सुझाव आया।

लेखा जोखा प्रस्तुत किया

अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिव कुमार डहीना वाले ने बताया कि बैठक में आए हुए सभी अग्रबंधुओ से विचार विमर्श करके निर्णय लिया है जिसमें 15 सदस्यों की एक अस्थाई कमेटी गठित की गई है। इन 15 सदस्यों की कमेटी में बलदेव सहाय नांगलिया, वेदप्रकाश अग्रवाल(बॉबी), सुरेश कुमार पटेल, अनिल कुमार टाला वाले, पवन बंसल एडवोकेट, संजय राठी, प्रदीप मेहता, प्रवीण निमबेडिया, मुकेश झुकिया, डॉ. प्रवीण मित्तल, रतन लाल माधोगडिया, विकास गोयल एडवोकेट, कन्हैयालाल पंसारी, विकास अग्रवाल दादरी गोल्डन वाले, पुरुषोत्तम खोरीवाला को नियुक्त किया गया है। ये सभी सदस्य अग्रवाल सभा की वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों से मिलकर समाज द्वारा पूर्व निर्धारित बैठक में किसी भी सदस्य के न पहुंचने का कारण जानेंगे व आगामी 10 जुलाई रविवार को होने वाली बैठक में सभी सदस्यों को उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा । समाज को आगे बढ़ाने को लेकर उनकी क्या रणनीति है व अबतक जो भी किया है उसका लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाए ।

बैठक में यह रहे उपस्थित

इस बैठक में पूर्व प्रधान नरेंद्र मेहता, बलदेव सहाय नांगलिया, मुकेश झुकिया, सुभाष झुकियां, रामचंद्र तायल, प्रवीन निम्बेड़िया, विनीत गोयल, कन्हैयालाल पंसारी, सुरेश राजस्थानी, प्रमोद निम्बेड़िया, अशोक चौधरी, रतन लाल माधोगड़िया, सुरेश पटेल, शंकर लाल, पुरषोत्तम गोयल, विनीत पंसारी, विजय अग्रवाल सतनाली वाले, वेदप्रकाश अग्रवाल, राधेश्याम भगत जी, सत्यकाम कानोडिया सहित अनेक अग्रबन्धु उपस्थित थे।